रुद्रप्रयागः स्वास्थ्य मंत्री ने ली विभाग की समीक्षा बैठक। डॉ. धन सिंह रावत ने कई घोषणा करते हुए कहा…

0
Health Minister took review meeting of the department.. Hillvani News

Health Minister took review meeting of the department.. Hillvani News

रुद्रप्रयागः गंभीर बीमारी और आपातकाल स्थिति में स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लेने के लिए अब मैदान के चक्कर नहीं लगाने पडेंगे। जिले में ही क्रिटीकल केयर ब्लॉक तैयार होने जा रहा है। जिसमें आधुनिक मशीनों के साथ ही विशेषज्ञ चिकित्सक भी उपलब्ध होंगे। राज्य स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने आज शुक्रवार को चिकित्सा विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान यह घोषणा की। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि 23 करोड़ की लागत से जिला चिकित्सालय में ही 50 बेड की विशेष सेल तैयार की जाएगी। उन्होंने जिले में वार्ड बॉय के रिक्त पदों को आउटसोर्स के माध्यम से बिना देरी के भरने के निर्देश दिए। जनपद वासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने जिला कार्यालय सभागार में समीक्षा बैठक की। इस अवसर पर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने मंत्री का जनपद आगमन पर पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया।

यह भी पढ़ेंः उज्ज्वला योजना से ग्रामीण महिलाओं को मिल रहा है स्वच्छ ईंधन और बेहतर जीवन-रेखा आर्या

स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि रुद्रप्रयाग जिले में 20 करोड़ की लागत से तैयार होने जा रहे नर्सिंग कॉलेज का भूमि पूजन एक माह अंतर्गत हो जाएगा। बैठक में उन्होंने जिले में चिकित्सकों, नर्सिंग स्टॉफ, वार्ड बॉय समेत अन्य स्टाफ की उपलब्धता की जानकारी भी ली। उन्होंने जिलाधिकारी एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी को किसी भी हाल में जिले में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। स्वास्थ्य मंत्री ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को चिकित्सालयों में हर समय दवाइयों की उपलब्धता बनाए रखने एवं निजी केमिस्टों से मरीजों को दवाई खरीद करवाए जाने पर प्रतिबंध लगाए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने जिलाधिकारी एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी को काम में कोताही बरत रहे, समय पर ड्यूटी ज्वॉइन न करने वाले एवं ज्वॉइनिंग के बाद भी चिकित्सालयों में नहीं पहुंच रहे डॉक्टरों एवं अन्य कर्मचारियों की सूची तैयार कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। स्वास्थ्य मंत्री ने जिले में चल रही 108 सेवाओं एवं खुशियों की सवारी वाहनों में कोई खराबी आने पर तीन दिनों के भीतर वाहन ठीक न कराने की स्थिति में संबंधित कंपनी के भुगतान पर रोक लगाने को भी कहा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बी. के. शुक्ला ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही मुफ्त जांच योजना का लाभ 25 हजार से अधिक व्यक्ति उठा चुके हैं।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः भूकंप के झटकों ने लोगों को सुबह सुबह फिर डराया। फिसडी साबित हुआ भूकंप अलर्ट ऐप..

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने स्वास्थ्य मंत्री को आश्वस्त कराया कि जिले में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने केदारनाथ यात्रा मार्ग पर आधुनिक स्वास्थ्य केंद्र तैयार करने का प्रस्ताव भी मंत्री को दिया। मौके पर ही डॉ. रावत ने इसका संज्ञान लेते हुए कार्यवाही के निर्देश दिए। इससे पूर्व मंत्री ने जिला चिकित्सालय व कोटेश्वर स्थित माधवाश्रम चिकित्सालय का निरीक्षण कर स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया। साथ ही चिकित्सालय में भर्ती मरीजों को फल वितरित भी किए। इस अवसर पर विधायक रुद्रप्रयाग भरत सिंह चौधरी, केदारनाथ विधायक शैला रानी रावत, जिलाध्यक्ष भाजपा दिनेश उनियाल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बी. के. शुक्ला, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. विमल गुसांई, डॉ. राजीव गैरोला, पुलिस उपाधीक्षक प्रबोध कुमार घिल्डियाल, मुख्य शिक्षा अधिकारी यशवंत सिंह चौधरी सहित अन्य मौजूद रहे।

यह भी पढ़ेंः क्रिकेटः बतौर कप्तान रोहित शर्मा ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X