प्रदेश में बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के लिए पर्याप्त स्टॉफ जरूरी : डॉक्टर धन सिंह रावत

0
Cabinet Minister Dr. Dhan Singh Rawat held meeting

Health Minister Dr. Dhan singh took departmental review meeting : उत्तराखंड के स्वास्थ्य एवं शिक्षा डॉ. धन सिंह रावत विभागीय समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिये निर्देश कहा, बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के लिये पर्याप्त स्टॉफ जरूरी स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत लम्बे समय से रिक्त पड़े विभिन्न संगर्वों के पद, चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड द्वारा चयनित ऐसे असिस्टेंट प्रोफेसरों जिन्होंने विभिन्न मेडिकल कॉलेजों में कार्यभार ग्रहण नहीं किया है। उनकी जगह प्रतीक्षा सूची से नये चिकित्सकों को नियुक्ति प्रदान की जायेगी, इस संबंध में विभागीय अधिकारियों को निर्देश दे दिये गये।

ये भी पढिए : VPDO Exam Fraud: इन तीन पूर्व अधिकारियों की मुशकिलें बढ़ी, हाईकोर्ट से जमानत खारिज..

200 चिकित्सकों की जाएगी | Health Minister Dr. Dhan singh took departmental review meeting

सूबे में चिकित्सकीय सेवाओं को और सुदृढ़ व सुलभ बनाने के लिये विभाग में विशेषज्ञ चिकित्सक, सामान्य चिकित्सक, फार्मासिस्ट, नर्सिंग पैरामेडिकल, तकनीकी स्टॉफ, विभागीय आईईसी सहित वार्ड ब्वॉय की शत-प्रतिशत तैनाती आवश्यक, स्वास्थ्य विभाग में चिकित्सकों के लम्बे समय से रिक्त चल रहे पदो के सापेक्ष संविदा पर 200 चिकित्सकों की तैनाती की जायेगी, विभिन्न चिकित्सालयों में 30 दिसम्बर तक वार्ड ब्वॉय, आशा व एएनएम की शत-प्रतिशत तैनाती जनपद स्तर पर करने का निर्णय लिया गया।

ये भी पढिए : आईटीबीपी परिसर में 62वें स्थापना दिवस समारोह में केंद्र गृह मंत्री अमित शाह बतौर मुख्य अतिथि हुए शामिल..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X