क्या सुधीर चौधरी ZEE NEWS से हो रहे अलग? इस्तीफे की चर्चा!
हिंदी न्यूज चैनल ‘जी न्यूज’ से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। सूत्रों के हवाले से मिल रही इस खबर के अनुसार चैनल के एडिटर-इन-चीफ और सीईओ सुधीर चौधरी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। हालांकि अभी कोई आधिकारिक तौर पर इस खबर की पुष्टि नहीं हुई है। सूत्रों के हवाले से मिली खबर के अनुसार हाल ही में चैनल के लोकप्रिय प्राइम टाइम शो ‘डीएनए’ में एक बड़ा बदलाव किया गया है। वहीं सूत्रों की जानकारी से यह बात भी सामने आ रही है कि सुधीर चौधरी को जी ग्रुप द्वारा निकाला जा रहा है। जिसका कारण अपना न्यूज चैनल खोलना बताया जा रहा है।
यह भी पढ़ेंः सावधान! कहीं आप भी तो नहीं खा रहे जहर। उत्तराखंड में नकली दवाओं का जखीरा पकड़ा गया, STF ने 5 गोदामों पर मारे छापे..
इसके तहत लंबे समय से रात नौ बजे ‘DNA’ होस्ट कर रहे सुधीर चौधरी से इस शो की जिम्मेदारी वापस ले ली गई है। इस हफ्ते की शुरुआत से इस शो को सुधीर चौधरी की जगह ‘जी हिन्दुस्तान’ के एंकर रोहित रंजन होस्ट कर रहे हैं। करीब दो साल से जी हिन्दुस्तान में कार्यरत पूर्व में सूर्या समाचार’ और ‘पी7’ चैनल में भी कार्य कर चुके हैं। बताया जाता है कि करीब एक दशक से इस चैनल से जुड़े सुधीर चौधरी को इस बारे में पहले से अवगत भी नहीं कराया गया।
यह भी पढ़ेंः भारतीय थल सेना अग्निवीर भर्ती रैली के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, पढ़ें पूरी जानकारी..
सूत्रों का यह भी कहना है कि सुधीर चौधरी इस तरह खुद को साइडलाइन किए जाने से आहत हैं और इसी के चलते उन्होंने यहां से अलविदा कह दिया है। आपको बता दें कि सुधीर चौधरी कई विधानसभा और लोकसभा चुनावों के साथ-साथ कारगिल युद्ध और संसद पर हमले जैसे कई महत्वपूर्ण कवरेज कर चुके हैं। एक एंकर के तौर पर सुधीर चौधरी देश और विदेश की कई मशहूर हस्तियों के साथ बेबाक साक्षात्कार कर चुके हैं।