Uttarakhand:उत्तरकाशी में बादल फटने से हर्षिल आर्मी कैंप तबाह, कई जवानों के लापता होने की आशंका। देखें वीडियो…

Cloud burst in Dharali of Uttarkashi. Hillvani
उत्तराखंड के उत्तरकाशी में बादल फटने से धराली गांव के अलावा हर्षिल सेना कैंप को भी भारी नुकसान हुआ है। इसका एक वायरल वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में दिख रहा है कि लगभग पूरा कैंप ही बोलडर और पानी के मलबे में बह गया। इस कैंप में कितना नुकसान हुआ है, अभी पता नहीं चल पाया है। हर्षिल वैली में बादल फटने से नदी किनारे बना हेलिपैड बह गया। सेना का कैंप भी त्रासदी की चपेट में आ गया। कई जवानों के लापता होने की आशंका जताई जा रही है।