Happy Dhanteras 2023 : धनतेरस के दिन झाड़ू लेना माना जाता हैं शुभ। खरीदकर बांधे सफेद धागा, माता लक्ष्मी की बनती हैं कृपा..

0
Happy Dhanteras 2023

Happy Dhanteras 2023: सनातन धर्म में दिवाली का त्योहार सबसे बड़ा त्योहार माना जाता है. इस त्योहार की शुरुआत धनतेरस से हो जाती है, जिसका समापन भाई दूज पर होता है. 5 दिनों तक चलने वाले इस पर्व की तैयारी लोग महीनों पहले से करने लगते हैं. धनतेरस पर भगवान कुबेर और माता लक्ष्मी की पूजा की जाती है. हिंदू धर्म में धनतेरस पर सोना, चांदी, धनिया , बर्तन और दीये के साथ ही झाड़ू खरीदने का भी चलन है,इस दिन झाड़ू खरीदना और उसकी पूजा करना बहुत महत्वपूर्ण व शुभ माना जाता है.

ये भी पढिए : आईटीबीपी परिसर में 62वें स्थापना दिवस समारोह में केंद्र गृह मंत्री अमित शाह बतौर मुख्य अतिथि हुए शामिल..

पुराने कर्जो से मिलता हैं छुटकारा | Happy Dhanteras 2023

धनतेरस पर सोना, चांदी, धनिया और बर्तनों के साथ ही झाड़ू जरूर खरीदना चाहिए. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन झाड़ू खरीदने से माता लक्ष्मी घर छोड़कर नहीं जाती हैं. मान्यता है कि इस दिन झाड़ू खरीदने से पुराने कर्जों से छुटकारा मिलता है और घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार बढ़ जाता है. धनतेरस पर सींक वाली या फिर फूल वाली मजबूत झाड़ू खरीदनी चाहिए. उसके बाद तो उस पर सफेद रंग एक का धागा बांध लेना चाहिए, जिससे मां लक्ष्मी की कृपा हमेशा घर पर बनी रहेगी.

झाड़ू खरीद कर बांधे सफेद रंग का धागा | Happy Dhanteras 2023

धनतेरस पर झाड़ू खरीदने के बाद उस पर सफेद रंग का एक धागा बांधना चाहिए जिससे की मां लक्ष्मी की कृपा आपके घर में बनी रहें. उसके बाद ने झाड़ू पर कुमकुम और अक्षत लगाएं. इस दिन भगवान धन्वंतरि और कुबेर जी की पूजा का विधान है. ऐसा कहा जाता है, कि धन्वंतरि जी भगवान विष्णु के अवतार हैं. मान्यताओं के अनुसार, अगर इस दिन सच्चे मन से धन्वंतरि और कुबेर जी की पूजा की जाए, तो जीवन में स्वास्थ्य और धन संबंधी समस्याएं कभी परेशान नहीं करती है.धनतेरस के दिन सबसे पहले गणेश पूजा करें. इसके बाद भगवान धन्वंतरि और कुबेर जी की पूजा करें।

ये भी पढिए : बाजारों में दिखी वोकल फ़ॉर लोकल की धूम, स्वदेशी की चमक के सामने चाइनीज लाइट की बत्ती गुल..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X