सुबह सुबह गुलदार ने महिला को बनाया निवाला, बच्चे को स्कूल छोड़कर लौट रही थी महिला। ग्रामिणों में रोष..

0

उत्तराखंड में सालभर यदि कोई वन्यजीव चर्चा में रहता है तो वह है गुलदार। इनके हमले तो लगातार सुर्खियां बन ही रहे, उससे ज्यादा हर किसी की जुबां पर चर्चा इसकी है कि आखिर कब तक राज्यवासी गुलदारों के खौफ से सहमे रहेंगे। कुछ महीनों में कई लोग गुलदार के हमले से जान गंवा चुके हैं। गुलदार का मसला एक बार फिर से चर्चा के विषय बनता जा रहा है। वहीं आज सुबह सुबह पौड़ी गढ़वाल के कोटद्वार से लगे दुगड्डा प्रखंड के अंतर्गत ग्राम गोदी छोटी में गुलदार के हमले में एक महिला की मौत हो गई है।

यह भी पढ़ेंः आज प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के नायक मंगल पांडे की जयंती, पीएम मोदी ने किया याद…

जानकारी के मुताबिक आज मंगलवार सुबह महिला अपने बच्चे को दुगड्डा स्थित स्कूल में छोड़ने के बाद घर लौट रही थी। इस बीच रास्ते में घात लगाए बैठे गुलदार ने महिला पर हमला कर दिया। प्रखंड दुगड्डा के अंतर्गत ग्राम गोदी बड़ी निवासी रीना देवी (38) पत्नी मनोज चौधरी मंगलवार सुबह गांव से अपने बच्चे को स्कूल छोड़ने दुगड्डा आई। बताया जा रहा है कि वापसी में गांव के समीप ही रीना देवी पर गुलदार ने हमला कर दिया। गुलदार उसे घसीटते हुए झाड़ियों के भीतर ले गया। गांव से दुगड्डा की ओर आ रहे कुछ बच्चों ने रास्ते में खून पड़ा देख इसकी जानकारी गांव में दी।

यह भी पढ़ेंः कौन थीं दादी बालमणि अम्मा? जिनकी याद में गूगल ने उनके 113वें जन्मदिन पर बनाया डूडल..

मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने घटनास्थल से कुछ दूर झाड़ियों में एक शव पड़ा देखा। समीप ही गुलदार भी बैठा हुआ था। ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है व शव को झाड़ियों से बाहर निकाल लिया गया है। आपको बता दें कि बीते वर्ष भी इस गांव में गुलदार ने एक मासूम को निवाला बनाया था। घटना के बाद से परिवार में गमगीन माहौल है। वहीं ग्रामीणों में रोष है। वन विभाग से गांव में पिंजरा लगाने की मांग की जा रही है।

यह भी पढ़ेंः Horoscope Today 19 July: जानें किसके लिए आज का दिन रहेगा शुभ किसके लिए अशुभ..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X