उत्तराखंड में वनदरोगा, सहायक कृषि अधिकारी समेत ढेरों पदों पर निकली ग्रुप C भर्ती…

0
उत्तराखंड में वनदरोगा, सहायक कृषि अधिकारी समेत ढेरों पदों पर

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने ‘ग्रुप सी’ पदों पर भर्ती निकाल दी है। इस भर्ती का आधिकारिक विज्ञापन आयोग के द्वारा 31 जनवरी को प्रकाशित किया गया था। वहीं ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 6 फरवरी से यूकेएसएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर sssc.uk.gov.in पर शुरू हो गई है। उत्तराखंड की इस सरकारी नौकरी के लिए 28 फरवरी 2025 तक आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। उत्तराखंड की यह भर्ती विभिन्न विभागों के अंतर्गत विज्ञान/कृषि/जीव विज्ञान विषयों से संबंधित रिक्त ग्रुप सी पदों के लिए है।

उत्तराखंड ग्रुप सी पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों हेतु पदानुसार योग्यता निर्धारित की गई है। 12वीं पास, बीएससी, डिग्री, डिप्लोमा, मास्टर डिग्री धारक अभ्यर्थी इस भर्ती में पद के मुताबिक अप्लाई कर सकते हैं। योग्यता की विस्तृत जानकारी अभ्यर्थी विस्तार से भर्ती के आधिकारिक नोटिफिकेशन से चेक कर सकते हैं।

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X