NIT श्रीनगर के दीक्षांत में बतौर मुख्य अतिथि राज्यपाल गुरमीत सिंह ने की शिरकत, छात्रों को उपाधि की प्रदान..

0
Governor Gurmeet Singh participated as the chief guest in the convocation of NIT Srinagar

Governor Gurmeet Singh participated as the chief guest in the convocation of NIT Srinagar : NIT उत्तराखंड का चौथा दीक्षांत समारोह धूम धाम के साथ आयोजित किया गया. आयोजित दीक्षात समारोह में बतौर मुख्य अतिथि राज्यपाल गुरमीत सिंह ने शिरक़त की । दीक्षांत समारोह में शिरकत करने से पूर्व राज्यपाल गुरमीत सिंह ने सिद्ध पीठ धारी देवी मंदिर पहुचकर पूजा अर्चना की. इसके बाद मेडिकल कॉलेज के ऑडिटोरियम में आयोजित NIT उत्तराखंड के चौथे दीक्षांत समारोह में प्रतिभाग किया.

बीटेक, MTECH समेत पीएचडी के 114 छात्रों को उपाधि प्रदान की गईं | Governor Gurmeet Singh participated as the chief guest in the convocation of NIT Srinagar

दीक्षांत समारोह में बीटेक, MTECH समेत पीएचडी के 114 छात्रों को उपाधि प्रदान की गईं. वही बेहतर प्रदर्शन करने वाले 9 छात्रों को गोल्ड मैडल वितरित किया गया. देश का युवा बने नौकरी निर्माता छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी पास आउट हुए छात्र देश के विकास में अपने स्तर से अहम भूमिका निभाएंगे । वही उन्होंने ने कहा कि अगर युवाओ में स्किल है तो उन्हें आगे बढ़ने से कोई नही रोक सकता इसलिए पढ़ाई के साथ कौशल विकास पर भी ध्यान देना चाहिए यदि यहां पर अध्ययनरत युवाओं में कौशल, हुनर और वह तकनीकि क्षेत्र के योद्धा है तो उनको दुनिया में सफल होने से कोई नहीं रोक सकता है। छात्रों ने जो सपने पाले है वह अपना सकंल्प लेकर उसे पूरा करने का कार्य करें।

ये भी पढिए : कृषि औद्योगिक एवं पर्यटन विकास मेले का तीसरा दिन, कलाकारों की प्रस्तुति में झूमें दर्शक..

स्वयं सहायता समूहों के स्टाल का किया निरीक्षण | Governor Gurmeet Singh participated as the chief guest in the convocation of NIT Srinagar

उन्होने सिक्क धर्म के दसवें गुरू गोविंद सिंह को याद करते हुए कहा कि युवाओं को बढ़ा सोचना होगा, युवाओं को नौकरी मांगने वाला नहीं नौकरी निर्माता वाला बनना होगा। जो कि युवा उद्यमी, नवाचार के बलबूते कर सकते है वहीं तकनीक के माध्य्म से आने वाले समय में भारत विश्वगुरु बनेगा। राज्यपाल ने मेडिकल कॉलेज पहुँच कर स्वयं सहायता समूहों द्वारा लगे स्टॉल का निरीक्षण कर महिलाओं से बातचीत की और स्टॉल में लगे उत्पादों की भी खूब सराहना की कहाँ की आज के समय में आत्मनिर्भर बनने की राह में महिला सबसे आगे नजर आ रही हैं। 116 छात्रों को दी गयी उपाधियां.

वहीं NITश्रीनगर के निदेशक ललित कुमार अवस्थी ने कहाँ की दीक्षांत समारोह में 90 बीटेक, 13 एमटेक, 12 पीएचडी की उपाधिया दी गयी वहीं 9 छात्रों को स्वर्ण पदक भी दिए गए कुल 116 छात्रों को उपाधियां दी गयी।

ये भी पढिए : कैंची धाम जाने वाले श्रद्धालुओं को जाम से मिलेगी राहत, दो किमी लंबे बाईपास का होगा निर्माण..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X