Government Job: उत्तराखंड में कनिष्ठ अभियंता की एक हजार से ज्यादा पदों पर होगी भर्ती। पढ़ें कब से शुरू होंगे आवेदन..
Government Job: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग राज्य में एक हजार से ज्यादा पदों के लिए जेई (कनिष्ठ अभियंता) भर्ती (Government Job) के आवेदन 14 अक्तूबर से शुरू करेगा। इसमें वह सभी 776 पद भी शामिल किए गए हैं, जिनकी भर्ती 2021 में निकली थी और पेपर लीक की वजह से रद्द हो गई थी। आयोग ने 25 नवंबर 2021 को 776 पदों के लिए जेई भर्ती परीक्षा का विज्ञापन जारी किया था, जिसके लिए 26 नवंबर से 17 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन हुए थे। 7 से 10 मई 2022 के बीच इस भर्ती की लिखित परीक्षा हुई थी। इसमें करीब 31 हजार अभ्यर्थी शामिल हुए थे। इसका परिणाम 31 अगस्त 2022 को जारी किया गया था। इसके बाद आयोग ने इंटरव्यू शुरू कर दिए थे, कृषि और मैकेनिकल के पदों पर इंटरव्यू हो भी चुके थे।
यह भी पढ़ेंः Government Job: उत्तराखंड के इस विभाग में आज निकली भर्ती। जल्द करें आवेदन, 2 नवंबर है लास्ट डेट..
इस बीच इस साल 8 जनवरी को राज्य लोक सेवा आयोग की पटवारी-लेखपाल भर्ती का पेपर लीक हो गया। इस परीक्षा को आयोग ने तत्काल रद्द कर दिया था। पेपर लीक में पकड़े गए आयोग के अनुभाग अधिकारी संजीव चतुर्वेदी ने जेई भर्ती परीक्षा के पेपर लीक की भी जानकारी दी थी। जिसके बाद आयोग ने उसे भी रद्द कर दिया था। आयोग के सचिव जीएस रावत ने बताया कि पूर्व की भर्ती के 776 पदों को शामिल करते हुए अब उत्तराखंड सम्मिलित राज्य कनिष्ठ अभियंता सेवा परीक्षा (Government Job) की आवेदन प्रक्रिया 14 अक्तूबर से शुरू करके तीन नवंबर तक चलेगी। इसका विस्तृत विज्ञापन 14 को जारी किया जाएगा।
यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः युवा हो जाएं तैयार.. आयोग ने जारी किया इस भर्ती से जुड़ा अपडेट, इस दिन होगी परीक्षा..