उत्तराखंड युवाओं के लिए खुशख़बरी, अब इस विभाग में होगी 1082 पदों पर भर्ती..
उत्तराखंड के युवाओं के लिए अच्छी खबर आ रही है। इंजीनियरिंग में काम तलाश रहे युवाओं के लिए यह ख़ुशख़बरी है। सरकार इंजीनियरिंग की नौकरियों के लिए 1082 लोगों की नियुक्ति करने जा रही है। सरकार ने अलग-अलग विभागों से इन नौकरियों को भरने के बारे में सुझाव मांगे हैं और उन्होंने मुख्य सचिव के सामने एक प्रेजेंटेशन भी दिया है। प्रस्ताव जल्द ही मंजूरी के लिए मुख्यमंत्री और फिर लोक सेवा आयोग के पास जाएगा।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में जारी है मूसलाधार बारिश का सिलसिला, प्रदेश में 296 सड़के बंद..
बता दें कि उत्तराखंड सरकार ग्रामीण अस्पतालों के लिए 200 और तकनीशियनों को नियुक्त करना चाहती है। वे इन अस्पतालों में रक्त परीक्षण और एक्स-रे सेवाओं में भी सुधार करना चाहते हैं। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने अधिक लैब टेक्नीशियन और एक्स-रे टेक्नीशियन की नियुक्ति के लिए योजना बनाने को कहा है। स्वास्थ्य विभाग ने इन भूमिकाओं के लिए 200 नए पद जोड़ने का सुझाव दिया है।
यह भी पढ़ें: डोईवाला एरोसिटी पर मुख्यमंत्री धामी का बड़ा बयान, कहा..