Global Investors Summit held: दिसंबर में आयोजित होने वाले इन्वेस्टर्स समिट के लिए शुरू हुआ मार्ग और बाजार सौंदर्यीकरण का कार्य..
Global Investors Summit held in December : उत्तराखंड में दिसंबर में आयोजित होने वाले इन्वेस्टर्स समिट को लेकर एयरपोर्ट से सटे जौलीग्रांट के मुख्य बाजार का सौंदर्यीकरण का कार्य शुरू हो गया है। एयरपोर्ट और भानियावाला के बीच मार्ग का डामरीकरण और रंगाई-पुताई आदि का कार्य किया गया।
ये भी पढिए : राजधानी के ग्रामीण इलाकों में CCTV कैमरों से आपराधिक गतिविधियों पर रखी जायेगी पैनी नजर..
ये भी पढिए : MDDM की ओर से दुकानों पर एक जैसा रंग किया जा रहा है | Global Investors Summit held in December
दुकानों के आगे से कंक्रीट और मिट्टी हटाकर मार्ग की कई जगहों पर चौड़ा किया गया। MDDM की ओर से दुकानों पर एक जैसा रंग किया जा रहा है। दुकानों के ऊपर से पुराने बोर्ड हटाकर नए बोर्ड भी लगा दिए गए हैं।
भानियावाला से लेकर एयरपोर्ट तिराहे तक डिवाइडर के बीच में खाली स्थानों में लगाए गए पुराने पौधों को हटाकर फूलदार पौधे लगाने का कार्य शुरू किया जा रहा है। पूरे मार्ग पर लाइट लगाई जाएंगी। एयरपोर्ट टोल बैरियर के पास से ऋषिकेश मार्ग टी प्वाइंट तक करीब डेढ़ किलोमीटर मार्ग को VIP मूवमेंट के दौरान पहले ही ठीक कर दिया गया था।
जौलीग्रांट-भानियावाला में सौंदर्यीकरण कार्य शुरू किया जा रहा | Global Investors Summit held in December
G-20 समिट के दौरान एयरपोर्ट से लेकर रानीपोखरी डांडी तक मई-जून में ऋषिकेश मार्ग और बाजार का सौंदर्यीकरण किया जा चुका है। मार्ग के बीच डिवाइडर पर पौधे लगाकर पूरे बाजार से अतिक्रमण हटाकर एक जैसा रंग किया जा चुका है। अब जौलीग्रांट-भानियावाला में सौंदर्यीकरण कार्य शुरू किया जा रहा है।
इन्वेस्टर्स समिट के लिए मार्ग और बाजार सौंदर्यीकरण का कार्य लोनिवि और साडा की ओर से किया जा रहा है। पूरे सौंदर्यीकरण के बाद बाजार एक जैसा दिखाई देगा।
ये भी पढिए : ऋषिकेश में हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत.