वैश्विक निवेशक सम्मेलन के लिए अब तक 94 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव पर MOU हो चुके हैं – सीएम धामी..
Global Investors Summit 2023 Uttarakhand : राजधानी देहरादून में 8 और 9 दिसंबर को होने वाले वैश्विक निवेशक सम्मेलन के लिए अब तक 94 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव पर एमओयू हो चुके हैं।
बृहस्पतिवार यानी 2 नवंबर को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अहमदाबाद से दिल्ली लौटे। दिल्ली में मीडिया से बातचीत की इस दौरान उन्होने कहा निवेशक सम्मेलन के लिए लंदन, बर्मिंघम, दिल्ली, दुबई, अबूधाबी के साथ चेन्नई, बेंगलुरु, अहमदाबाद में रोड शो कर उद्योग समूहों के साथ बैठक की गई 8 और 9 दिसंबर को देहरादून में प्रस्तावित वैश्विक निवेशक सम्मेलन के लिए अब तक 94 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव पर एमओयू हो चुके हैं।
ये भी पढिए : Uttarakhand Global Summit 2023 : उत्तराखंड और तमिल संगमम को आगे बढ़ाया जाएगा- मुख्यमंत्री
निवेशक उत्तराखंड में निवेश के प्रति काफी आकर्षित है -सीएम धामी | Global Investors Summit 2023 Uttarakhand
उन्होंने बताया कि इसमें पर्यटन, स्वास्थ्य, शिक्षा, फार्मा, कृषि, एग्रो, ऊर्जा, लॉजिस्टिक, इंफ्रास्ट्रक्चर और आतिथ्य क्षेत्र में निवेशकों से करार किए गए हैं। निवेशक उत्तराखंड में निवेश के प्रति काफी आकर्षित है। अहमदाबाद में 24 हजार करोड़ के निवेश पर करार किया गया। वहीं उन्होंने कहा सरकार का प्रयास है कि अब तक जितने भी निवेश प्रस्ताव पर MOU हुए हैं उन्हें इन्वेस्टर समिति से पहले धरातल पर उतर जाए। राज्य हित में उपयोगी प्रस्ताव का भी गहनता से आकलन किया जा रहा है। सीएम धामी ने कहा स्थानीय लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने वाले और प्राथमिक सेक्टर को मजबूती देने वाले प्रस्ताव को प्राथमिकता का प्रोत्साहन किया जाएगा।
सरकार ने जो भी नीतियां बनाई है उनमें निवेशकों, उद्योगों और राज्य के लोगों के हितों में ध्यान रखा गया है। पर्यटन, वेलनेस और आतिथ्य क्षेत्र के साथ राज्य में नए और गैर परंपरागत उद्योगों को विकसित किया जा रहा है। उत्तराखंड देश के प्रमुख फार्मा हब के रूप में स्थापित हो रहा है।
ये भी पढिए : Global Investor Summit 2023 : अब तक 54 हजार करोड से अधिक के MOU पर हुए हस्ताक्षर..