गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत पहुंचे केदारघाटी, विभिन्न क्षेत्रों का करेंगे भ्रमण..
ऊखीमठः गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत के क्षेत्र आगमन पर जनप्रतिनिधियों व भाजपा कार्यकर्ताओं ने विभिन्न स्थानों पर गर्मजोशी से भव्य स्वागत किया तथा क्षेत्र में फैली समस्याओं के निराकरण के लिए ज्ञापनो का पुलिन्दा सौपकर क्षेत्र में फैली समस्याओं के निराकरण की मांग की। गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत के गुप्तकाशी व सिद्धपीठ कालीमठ आगमन पर भी कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। गुरूवार को गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत जनपद के विभिन्न स्थानों का भ्रमण कर कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत के तुंगनाथ घाटी, ऊखीमठ, गुप्तकाशी व सिद्धपीठ कालीमठ आगमन पर जनप्रतिनिधियों व कार्यकर्ताओं ने उनका फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया। ऊखीमठ में जनप्रतिनिधियों व कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में विकास को नयी गति मिल रही है जिससे क्षेत्र के तीर्थाटन, पर्यटन व्यवसाय में निरन्तर वृद्धि देखने को मिल रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आजादी का अमृत महोत्सव देश के घर कौने में उत्साह व उमंग से बनाया गया तथा आजादी के बाद पहाड़ों में रेलवे लाइन का निर्माण प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रयासों से हो रहा है। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों द्वारा दिये गये ज्ञापन केन्द्र व प्रदेश सरकार के विभिन्न विभागों से सम्बन्धित है तथा सभी समस्याओं के निराकरण के लिए विभागों को निर्देशित किया जायेगा।
यह भी पढ़ेंः पंचतत्व में विलीन हुए शहीद चंद्रशेखर, बेटियों ने दी मुखाग्नि। शहीदी के 38 साल बाद हुआ अंतिम संस्कार..
प्रधान पावजगपुडा अरविन्द रावत ने भगवान तुंगनाथ के मक्कूमठ से तुंगनाथ धाम गमन होने वाले पैदल मार्ग को पांव से चिलियाखोड तक विस्तारीकरण करने, एनपीसीसी के निर्माणाधीन बरंगाली-पाव-मक्कू मोटर मार्ग का अधूरा निर्माण कार्य पूरा करने, प्रधान उथिण्ड हर्षवर्धन सेमवाल ने पीएमजीएसवाई के क्यार्क बैण्ड-उथिण्ड-पैलिंग मोटर मार्ग पर फेस टू का कार्य करने, प्रधान संगठन संरक्षक सन्दीप पुष्वाण ने पूरे विकासखण्ड को सोलर ऊर्जा से आछान्दित करने, मद महेश्वर घाटी के जनप्रतिनिधियों ने पीएमजीएसवाई के ऊखीमठ-उनियाणा-रासी मोटर मार्ग का रख-रखाव करने, प्रधान बरंगाली महावीर नेगी ने बनातोली में भोग मडी़ निर्माण तथा सरस्वती विद्या मन्दिर प्रबन्धन समिति ने इन्टर कक्षाओं के संचालन के लिए अतिरिक्त कक्षा-कक्षों की मांग की। इस मौके पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष चण्डी प्रसाद भटट्, भाजपा जिला महामंत्री अनूप सेमवाल, नगर पंचायत अध्यक्ष विजय राणा, भाजपा मण्डल अध्यक्ष गजपाल भटट्, व्यापार संघ अध्यक्ष राजीव भटट्, सासंद प्रतिनिधि बीरेन्द्र रावत, पर्व कनिष्ठ प्रमुख नर्मदा देवी, दर्शनी पंवार, प्रधान प्रेमलता पन्त, महिपाल बजवाल, क्षेत्र पंचायत सदस्य विनोद सेमवाल,विजय लक्ष्मी देवी, पवन राणा, चन्द्र मोहन उखियाल, मनोज नेगी, कर्मवीर बर्त्वाल, देवेन्द्र पंवार, उपजिलाधिकारी जितेन्द्र वर्मा, नायब तहसीलदार जयकृत रावत, राजस्व उपनिरीक्षक सतीश भटट् सहित विभिन्न क्षेत्रों के जनप्रतिनिधि, भाजपा कार्यकर्ता, अधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे।
यह भी पढ़ेंः Electricity Rates: अब हर महीने बदलेंगी बिजली दरें, जल्द प्रभावी होगा नया प्रावधान..