Weather Update: पहाड़ों में पाला और मैदानों में छाने लगा कोहरा..

0
Uttarakhand weather. Hillvani

Uttarakhand weather. Hillvani

उत्तराखंड में मौसम इन दिनों पूरी तरह शुष्क बना हुआ है। पहाड़ से मैदान तक दिनभर धूप खिली रहती है, लेकिन न्यूनतम तापमान में लगातार गिरावट से सुबह-शाम सर्दी तेज हो गई है। पहाड़ी इलाकों में पाला पड़ना शुरू हो गया है, जिससे रात के समय सड़कें फिसलन भरी और खतरनाक होती जा रही हैं। अगले कुछ दिन मौसम का मिजाज इसी प्रकार का बना रह सकता है।

यह भी पढ़ेंः Human Wildlife Conflict: उत्तराखंड में लगातार बढ़ रहे जंगली जानवरों के हमले..

देहरादून सहित ज्यादातर मैदानी इलाकों में सुबह-शाम तीखी ठंड महसूस की जा रही है, जबकि दिन में तेज धूप राहत दे रही है। अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक है, लेकिन न्यूनतम तापमान लुढ़कने से रातें सर्द हो गई हैं। वर्तमान में न्यूनतम और अधिकतम तापमान के बीच लगभग तीन गुना तक का अंतर दर्ज किया जा रहा है।

यह भी पढ़ेंः क्या आप जानते हैं? Aadhaar Card में कितनी बार बदल सकते हैं नाम सहित यह जानकारी?

पर्वतीय क्षेत्रों में न्यूनतम तापमान लगातार नीचे जा रहा है और अधिकांश स्थानों पर यह पांच डिग्री सेल्सियस से नीचे रिकॉर्ड किया जा रहा है। वहीं, मैदानी जिलों, हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर में हल्का कोहरा छाना शुरू हो गया है। मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले दो-तीन दिन में तापमान में और कमी आ सकती है, जिससे कई इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ने की आशंका है। पहाड़ों में पाला पड़ने और मैदानी क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्का कोहरा छाने के आसार हैं।

यह भी पढ़ेंः KVS NVS Recruitment 2025: केंद्रीय एवं नवोदय विद्यालयों में 14967 पदों पर भर्ती का एलान, पढ़ें पूरी जानकारी…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed