जखोली कृषि मेले का चौथा दिन स्कूली बच्चों और कलाकारों के नाम रहा, मुख्य अतिथि पहुंची शैलारानी..

0
Fourth day of Jakholi Agriculture Fair was named after school children. Hillvani News

Fourth day of Jakholi Agriculture Fair was named after school children. Hillvani News

जखोलीः कृषि औद्योगिक एवं पर्यटन विकास मेले के चौथे दिन लोकगायक रोहित चौहान, खुशी जोशी, सतीश राणा के साथ ही स्थानीय स्कूली बच्चों व कलाकारों के नाम रही। इस मौके रोहित चौहान व खुशी जोशी के साथ ही नागेन्द्र इंका बजीरा के बच्चों व स्थानीय कलाकारों ने भी अपने-अपने कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर दर्शकों को झूमने को मजबूर कर दिया। मंगलवार को ब्लाक मुख्यालय में आयोजित कृषि मेले के चौथे दिन केदारनाथ विधायक शैलारानी रावत ने बतौर मुख्य अतिथि दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया है। उन्होंने कहा कि मेले हमारे संस्कृति के द्योतक होते हैं। कहा कि युवा पीढ़ी को अपने संस्कृति के संरक्षण के लिए बढ़ चढ़कर आगे आना चाहिए। विधायक शैलारानी रावत ने मेला आयोजन समिति को दो लाख रुपए देने की घोषणा की है। उन्होंने क्षेत्रीय जनता से विभागीय योजनाओं से लाभ उठाने का आह्वान किया है। मेला संयोजक ब्लाक प्रमुख प्रदीप थपलियाल ने अतिथियों का स्वागत एवं आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मेला आयोजन का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र का पलायन रोककर संस्कृति का संरक्षण करना है। उन्होंने स्थानीय लोगों से मेले में लगे स्टालों से विभागीय योजनाओं का लाभ उठाने का आह्वान किया है।

यह भी पढ़ेंः तल्ला नागपुर महोत्सव का हुआ रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ आगाज..

चौथे दिन मेले में बतौर विशिष्ट अतिथि प्रधानाचार्य शिव सिंह रावत, नपं अगस्त्यमुनि अध्यक्ष अरुणा बेंजवाल, प्रधान संघ के पूर्व जिलाध्यक्ष विक्रम नेगी, पूर्व प्रमुख राजकुमारी रावत, पूर्व जिपंस देवेश्वरी नेगी, हर्षवर्धन बैंजवाल, उमा कैन्तुरा, रमेश बैंजवाल ने मेले के सफल आयोजन के लिए मेला समिति को बधाई देते हुए आभार व्यक्त किया है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महिला एवं बाल विकास कर्मचारी संघ की प्रदेश महामंत्री सुमति थपलियाल ने मेले में आमन्त्रित करने पर मेला समिति का आभार व्यक्त करते हुए भव्य आयोजन के लिए मेला समिति को बधाई दी है। इस अवसर पर ज्येष्ठ प्रमुख नागेन्द्र पंवार, कार्यक्रम संचालक प्रधान संघ जिलाध्यक्ष देवेंद्र भण्डारी, क्षेपंस अजय पुण्डीर, कनिष्ठ उप प्रमुख कवींद्र सिंधवाल, आचार्य विनोद थपलियाल, अंशुल जगवाण, बीडीओ सूर्य प्रकाश शाह, शशी शुक्ला, दीप प्रकाश किमोठी, उत्तम राणा, संदीप शर्मा, प्रधान रणजीत सिंह रावत सहित ब्लाक के प्रधान व क्षेपंस समेत भारी संख्या में लोग मौजूद थे।

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X