पूर्व सीएम भुवन चंद्र खंडूड़ी कोरोना संक्रमित, कैबिनेट मंत्री धनसिंह रावत ने भी खुद को किया क्वारंटाइन..
पूर्व मुख्यमंत्री भुवन चंद्र खंडूड़ी कोरोना जांच में संक्रमित पाए गए। उनके बेटे मनीष खंडूड़ी ने इसकी पुष्टि की। बृहस्पतिवार को थकावट और कमजोरी की शिकायत के बाद उन्हें उपचार के लिए लाया गया था। चिकित्सकों ने विभिन्न पैथोलॉजी जांच के साथ उनकी कोरोना जांच कराई थी। बृहस्पतिवार को दोपहर करीब 12 बजे पूर्व मुख्यमंत्री बेटे मनीष खंडूड़ी के साथ देहरादून से कार में एम्स पहुंचे थे। यहां काडिर्योलॉजी विभाग में डॉ. बरुण कुमार ने उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया। एम्स के पीआरओ हरीश मोहन थपलियाल ने बताया पूर्व मुख्यमंत्री ने कार्डियोलॉजिस्ट को बताया कि उनको कमजोरी और थकावट महसूस हो रही है। स्वास्थ्य परीक्षण के बाद कार्डियोलॉजिस्ट ने उनको लीवर, किडनी आदि पैथोलॉजी जांच लिखी। जांच के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री को चिकित्सकीय देखरेख में रखा गया। रिपोर्ट आने पर वह संक्रमित मिले।
यह भी पढ़ेंः UKSSSC मामले में जूनियर इंजीनियर गिरफ्तार। STF ने कहा नकलची करें सरेंडर, हाकम पर ED कसेगा शिकंजा..
कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने खुद को किया क्वारंटाइन
प्रदेश के कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने खुद को अपने घर में क्वारंटाइन कर लिया है और साथ ही अपनी कोरोना जांच भी कराई है। बता दें कि वह बीते दिन पूर्व मुख्यमंत्री बीसी खंडूरी का स्वास्थ्य जानने हेतु उन्हें देखने ऋषिकेश एम्स गए थे। परंतु पूर्व मुख्यमंत्री खंडूरी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जिसके उपरांत धन सिंह रावत ने खुद को क्वारंटाइन किया है। कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए लिखा कि “माननीय पूर्व मुख्यमंत्री श्री भुवन चंद्र खंडूरी जी के कोरोना संक्रमित होने का समाचार प्राप्त हुआ। मैं उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना ईश्वर से करता हूं। साथ ही आप सभी को सूचित करना चाहता हूं कि कल उनके संपर्क में आने के बाद मैंने अपनी कोरोना जांच कराई है। इसी कारण रिपोर्ट के आने तक सभी बैठकें व कार्यक्रम स्थगित रहेंगी।“
यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः क्या कल-कल करतीं जलधाराएं होंगी शांत? 353 नदियों के अस्तित्व पर संकट..