उत्तराखंड: कांग्रेस के पूर्व कैबिनेट मंत्री की बढ़ी मुश्किलें, जमीन घोटाले में चार्जशीट दाखिल

देहरादून के सहसपुर जमीन घोटाले मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने पूर्व वन मंत्री और कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत के खिलाफ स्पेशल पीएमएलए कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की है। इस पर पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत ने कहा है कि प्रवर्तन निदेशालय ने सरकार के दबाव में जाकर उनके खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत इन दोनों मुश्किलों में घिरे हुए दिखाई दे रहे हैं। जमीन घोटाले मामले में पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत का बयान सामने आया है उनका कहना है कि मैं अगर दोषी हुआ तो राजनीति से संन्यास ले लूंगा लेकिन मुझे और राजनीतिक द्वेष के चलते फंसाने की कोशिश की जा रही है।
पूर्व कैबिनेट मंत्री ने कहा राजनीति से ले लूंगा संन्यास
प्रदेश के पूर्व मंत्री डॉक्टर हरिसिंह रावत ने कहा सहसपुर जमीन मामले में दशमलव 1% भी दोषी हुआ तो राजनीति से संन्यास ले लूंगा। हरक सिंह रावत ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी मेरे साथ षड़यंत्र रच रही है उन्होंने इस पूरे प्रकरण को राजनीति से प्रेरित बताया है।
हरक सिंह रावत ने कहा है कि प्रवर्तन निदेशालय ने सरकार के दबाव में जाकर उनके खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है यदि वह दोषी हुए थे सदाबहार करने को तैयार है लेकिन दो साबित ना हुआ तो क्या प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों के खिलाफ फर्जी चर्चित बनाने का मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए।