उत्तराखंड: रेडियो कॉलर लगाकर दौड़ेंगे वन दरोगा भर्ती के उम्मीदवार, पढ़ें पूरी जानकारी..
देहरादून: उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा वन दरोगा शारीरिक दक्षता परीक्षा 28 एवं 29 जून 2022 को देहरादून में निर्धारित की गई है। वन दरोगा भर्ती के तहत इस बार होने वाली दौड़ में अत्याधुनिक तरीकों का इस्तेमाल किया जाएगा। सभी उम्मीदवारों को रेडियो कॉलर लगाकर दौड़ करनी होगी। आयोग ने इसकी तैयारियां पूरी कर ली हैं। प्रदेश में वन दरोगा भर्ती के लिए 28 व 29 जून को शारीरिक दक्षता परीक्षा होगी।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: बदलेगा मौसम मिलेगी गर्मी से राहत, इन जिलों में बारिश के आसार..
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के सचिव संतोष बडोनी ने बताया कि वन दरोगा के फिजिकल टेस्ट के दो भाग होंगे। एक नापतोल का है, जिसमें लंबाई और वजन मापा जाएगा। दूसरा हिस्सा दौड़ का है, जिसमें चार घंटे में 24 किलोमीटर की दौड़ पूरी करनी होगी। उन्होंने बताया कि चार घंटे में 24 किलोमीटर दौड़ के लिए रायपुर स्टेडियम और उसकी अप्रोच रोड को चयनित किया गया है, जो कि दो किलोमीटर की है।
इस तरह से 12 चक्कर हर उम्मीदवार को लगाने होंगे। बताया कि यह दौड़ पूरी तरह से डिजिटल होगी और इसके तहत हर एक उम्मीदवार को रेडियो कॉलर लेकर दौड़ना होगा। जैसे ही वो अपनी दौड़ पूरी कर लेगा तो रेस अपने आप मैप में अपडेट हो जाएगी। इस तरीके से पारदर्शिता में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं हो पाएगी।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में एक जुलाई से सिंगल यूज प्लास्टिक बैन, अब लगेगा भारी जुर्माना। पढ़ें गाइडलाइन..
उक्त शारीरिक दक्षता परीक्षा हेतु प्रवेश पत्र परीक्षा आयोजन की तिथि से एक सप्ताह पूर्व निर्गत किये जायेंगे। अतः समस्त अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि उक्त शारीरिक दक्षता परीक्षा हेतु पूर्ण तैयारी के साथ आयें तथा घोषणा पत्र भी साथ लायें कि वे इस परीक्षण के लिए अपने आपको स्वस्थ समझते हैं व परीक्षण के दौरान यदि स्वास्थ्य संबंधी कोई कठिनाई आयेगी तो उसकी जिम्मेदारी स्वयं लेंगे।
यह भी पढ़ें: सेना में भर्ती का नियम बदला, शॉर्ट सर्विस फार्मुले को मिली मंजूरी। जानिए अब कैसे होगा चयन…