उत्तराखंडः वन विभाग का वाहन खाई में गिरा। चालक की दर्दनाक मौत, दो अन्य घालय..
नैनीताल-भवाली मार्ग पर पाइंस क्षेत्र में घने कोहरे के चलते वन विभाग का वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। हादसे में वाहन चालक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि सवार दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने घायलों को खाई से रेस्क्यू कर बाहर निकाला। जिसके बाद घायलों को बीडी पांडे अस्पताल में भर्ती कराया है।
यह भी पढ़ेंः मौसम विभाग का पुर्वानुमानः आज 4 जिलों में भारी वर्षा का रेड अलर्ट, जानें 19 जुलाई तक मौसम का हाल..
पुलिस के अनुसार वन विभाग में बतौर चालक के रूप में तैनात नारायण कौरबी निवासी ओकपार्क नैनीताल शनिवार देर रात सहकर्मी को छोड़ने के लिए विभागीय वाहन से भूमियाधार गए थे। उनके वाहन में फॉरेस्ट गार्ड राजेंद्र वर्मा और श्रमिक देवेंद्र कुमार भी सवार थे। भूमियाधार में सहकर्मी को छोड़ने के बाद वह नैनीताल की ओर लौट रहे थे। इसी समय पाइंस क्षेत्र में घने कोहरे के बीच अचानक उनका वाहन अनियंत्रित होकर सड़क से करीब 15 फीट नीचे खाई में पलट गया।
यह भी पढ़ेंः अंकिता भंडारी हत्याकांड की पैरवी कर रहे वकील को हटाया गया, परिजनों ने धरना किया स्थगित..
हादसे में राजेंद्र वर्मा और देवेंद्र कुमार मामूली रूप से चोटिल हो गए। जबकि चालक नारायण कौरबी वाहन के भीतर ही फंस गए। पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से बीडी पांडे अस्पताल नैनीताल में भर्ती कराया गया। जहां डाक्टरों ने नारायण कौरबी को मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ेंः देहरादूनः कावड़ियों पर पथराव का मामला.. अज्ञात भीड़ पर मुकदमा, पुलिस आरोपियों को कर रही चिन्हित..