मौसम विभाग का पुर्वानुमानः आज 4 जिलों में भारी वर्षा का रेड अलर्ट, जानें 19 जुलाई तक मौसम का हाल..
उत्तराखंड के चार जिलों में रविवार को भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने देहरादून, टिहरी, पौड़ी और हरिद्वार जिले के लिए भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। जबकि, अन्य जिलों के लिए बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि 17 जुलाई को देहरादून, टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार, चंपावत, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर के लिए भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, 18 जुलाई को प्रदेशभर में ऑरेंज अलर्ट है। जबकि, 19 जुलाई के लिए सभी जिलों में बारिश का येलो अलर्ट है। रविवार को देहरादून समेत गढ़वाल मंडल के चार जनपदों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है। उधर, शनिवार दिनभर हल्के बादल छाये रहने से उमस ने बेहाल किया। शाम पांच बजे से एक बार फिर तेज वर्षा शुरू हुई जिससे गर्मी से राहत महसूस की गई।
यह भी पढ़ेंः अंकिता भंडारी हत्याकांड की पैरवी कर रहे वकील को हटाया गया, परिजनों ने धरना किया स्थगित..
बदरीनाथ हाईवे कई जगह बंद
मौसम विज्ञान केंद्र ने इन चार जनपदों के लिए भारी वर्षा का रेड अलर्ट जारी किया है। शासन स्तर पर भी अतिरिक्त एहतियात बरतने के निर्देश जिलाधिकारियों को जारी किए गए हैं। मसूरी में बीते शनिवार शाम से लगातार बारिश जारी है। गोपेश्वर में भी रात्रि से बारिश सुबह तक जारी रही। बदरीनाथ हाईवे छिनका, पीपलकोटी, पागलनाला, बेनाकुली, खचड़ानाला में मलबा आने से रात्रि से ही बंद है। रविवार सुबह से हाईवे खोलने का काम जारी है। लगभग 1000 यात्री जगह-जगह हाईवे खुलने का इंतजार कर रहे हैं। रातभर बारिश से नदियों में भी पानी बढ़ा है। पौड़ी सहित इससे सटे क्षेत्रों में रात्रि बारिश के बाद रविवार की सुबह बादल छाए हैं। जनपद में वर्षा से जगह-जगह आए मलबे से एक राज्य मार्ग सहित 44 मोटर मार्ग बाधित हैं, जबकि नौ गांव में बिजली आपूर्ति ठप है।
यह भी पढ़ेंः देहरादूनः कावड़ियों पर पथराव का मामला.. अज्ञात भीड़ पर मुकदमा, पुलिस आरोपियों को कर रही चिन्हित..
उमस ने किया बेहाल
उधर, गढ़वाल और कुमाऊं मंडल के अधिकांश जनपदों में वर्षा से राहत महसूस की गई। कहीं-कहीं हल्की वर्षा भी हुई, लेकिन देहरादून के एफआरआइ, जाखन, राजपुर रोड, मसूरी, प्रेमनगर, बिदौली, कंडोली, सहस्रधारा,आशारोड़ी, झाझरा आदि क्षेत्र में छह से सात बजे के बीच तेज वर्षा हुई। चमोली, रुद्रप्रयाग, पौड़ी के थीलीसैंण, लैंसडाउन और कोटद्वार में कहीं-कहीं तेज वर्षा हुई। उधर, हरिद्वार जनपद के कुछ क्षेत्र में शुक्रवार रात को तेज वर्षा रिकार्ड की गई। दोपहर को उमस के कारण देहरादून का अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 32.5 व न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 25.0 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। मसूरी का अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 18.2 व न्यूनतम तापमान 13.9 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि रविवार को देहरादून, हरिद्वार, टिहरी और पौड़ी जनपदों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा हो सकती है। इसे देखते हुए रेड अलर्ट जारी किया गया है। सोमवार को भी प्रदेश के कई क्षेत्रों भारी वर्षा का रेड अलर्ट रहेगा।
यह भी पढ़ेंः कांवड़ यात्राः डाक कांवड़ की भागमभाग में पांच कांवड़ियों की मौत, 50 से अधिक घायल..
डीएम के अधिकारियों को हाईअलर्ट पर रहने के निर्देश
मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए जिलाधिकारी देहरादून सोनिका ने अपने कार्यालय से वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से संबंधित अधिकारियों को हाईअलर्ट पर रहने के निर्देश दिए। कहा कि वे प्रत्येक स्तर पर तत्परता व सुरक्षा बनाए रखते हुए आवागमन में नियंत्रण बरतने, किसी भी आपदा/ दुर्घटना को स्थिति में त्वरित स्थलीय कार्रवाई करते हुए सूचनाओं का तत्काल आदान-प्रदान करें। जिलाधिकारी ने लोनिवि, एनएच, एनएचआइ, पीएमजीएवाइ के अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसी भी मोटर मार्ग के बाधित होने की दशा में उसे तत्काल खुलवाना सुनिश्चित करें। समस्त राजस्व उपनिरीक्षक, ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी अपने क्षेत्रों में बने रहेंगे। समस्त चौकी / थाने भी आपदा संबंधी उपकरणों एवं वायरलैस सहित हाई अलर्ट में रहेंगे। उक्त अवधि में किसी भी अधिकारी-कर्मचारी के मोबाइल स्विच आफ नहीं रहेंगे।
यह भी पढ़ेंः वायुसेना में अग्निवीर के पदों पर निकली बंपर भर्ती, ऐसे करें आवेदन…