उत्तराखंड में मौसम विभाग का पुर्वानुमान, जानें कैसा रहेगा मौसम..
प्रदेश के कई जिलों में मंगलवार और बुधवार (25-26 जुलाई) को भारी बारिश होने के आसार हैं। मौसम विभाग ने मंगलवार के लिए प्रदेश भर में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। जबकि बुधवार को कुछ जिलों में ऑरेंज अलर्ट है। मौसम विभाग के अनुसार आज देहरादून, टिहरी, चमोली, हरिद्वार, पौड़ी, नैनीताल और बागेश्वर में कहीं-कहीं भारी वर्षा हो सकती है। इसके लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है। अन्य जिलों में गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने के आसार हैं।
यह भी पढ़ेंः चमोली करंट हादसा: STP का क्षेत्रीय प्रबंधक गिरफ्तार, अधिकारी की तलाश जारी..
वहीं 26 जुलाई को चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, चंपावत और नैनीताल जिले के कई इलाकों में बिजली चमकने के साथ ही भारी बारिश हो सकती है। केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि अगले कुछ दिन पूरे राज्य में तेज बारिश और बिजली चमकने के आसार हैं। बारिश से होने वाले भूस्खलन से संवेदनशील इलाकों में सड़क मार्ग और राजमार्ग अवरुद्ध हो सकते हैं। ऐसे में मौसम की सटीक जानकारी लेने के बाद ही यात्रा की योजना बनाए।
यह भी पढ़ेंः उखीमठः अरूणाचल प्रदेश में शहीद हुए नायब सुबेदार गोपाल राम को नम आँखों से दी गई अन्तिम विदाई..