देहरादून में दो दिवसीय फ्लो बाजार का आयोजन, प्रदेश के हैंडीक्राफ्ट उत्पादों को मिलेगी पहचान…

0
Flo market organized in Dehradun.hillvani.com

Flo Market Organized in Dehradun : 15 अक्टूबर को राजधानी देहरादून में दो दिवसीय फ्लो बाजार का आयोजन किया जा रहा है. इसमें प्रदेश की स्थानीय महिला सहायता समूहों के उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी. प्रदेश सरकार महिला सहायता समूह और महिला उद्यमियों द्वारा उत्पादित उत्पादों को बेहतर बाजार उपलब्ध कराने को लेकर तमाम प्रयास कर रही है. ताकि राज्य की महिला उद्यमियो की आर्थिक सुधरे और उनके उत्पादों को नई पहचान मिले.

15 और 16 अक्टूबर को होगा फ्लो बाजार का आयोजन | Flo market organized in Dehradun

देश-प्रदेश के लोग उत्तराखंड के स्वादिष्ट खाद्य पदार्थ, पर्यटक स्थलों, मंडी और नदियों से तो प्रचलित है. लेकिन उत्तराखंड के हैंडीक्राफ्ट को अभी पहचान मिलना बाकी है. इसी कड़ी में 15 और 16 अक्टूबर को राजधानी देहरादून के होटल अकेता में फ्लो बाजार का आयोजन किया जा रहा है. फ्लो उत्तराखंड की अध्यक्ष डॉक्टर अनुराधा ने बताया कि महिला सहायता समूह के उत्पादों की बिक्री के लिए एग्जिबिशन लगाकर महिला सहायता समूह को स्टॉल लगाने के लिए जगह दी जाती है.

ये भी पढिए :- मिलावट खोर सावधान: नवरात्रों को लेकर फूड सेफ्टी विभाग ने जारी की गाईडलाइन, टोल फ्री नंबर जारी..

नेशनल एडवाइजरी बोर्ड की सदस्य भी होगीं शामिल | Flo market organized in Dehradun

वही डॉक्टर अनुराधा ने बताया कि 15 और 16 अक्टूबर को फ्लो बाजार लगाया जा रहा है इसमें नेशनल एडवाइजरी बोर्ड की सदस्य डॉक्टर टीना शर्मा भी शामिल होंगे साथी उन्होंने कहा कि अभी तक उत्तराखंड के तमाम खाद्य पदार्थ संबंधी प्रोडक्ट्स को लोग जानते हैं लेकिन उत्तराखंड का हैंडीक्राफ्ट अभी तक ज्यादा फेमस नहीं है ऐसे तमाम छोटे-छोटे हैंडीक्राफ्ट प्रोडक्ट है जिनको एक बड़े प्लेटफार्म की जरूरत है. ऐसे में फ्लो बाजार के जरिए ना सिर्फ प्रदेश की महिला सहायता समूह और एकल महिला की ओर से बनाए गए प्रोडक्ट को नई पहचान मिलेगी बल्कि समूह की आर्थिक भी बढ़ेगी।
इसके साथ ही इस बाजार में महिला सहायता समूह के साथ ही एकल महिलाओं की स्किल्स को बढ़ाने के लिए वर्कशॉप का आयोजन भी किया जाता है. इस वर्कशॉप में नई चीजों की जानकारी और लोन प्रक्रियाओं के बारे में बताया जाता है.

ये भी पढिए :- PM MODI ने सोशल मीडिया पर साझा की आदि कैलाश एवं जागेश्वर धाम यात्रा की जानकारी..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X