कांवड़ यात्राः डाक कांवड़ की भागमभाग में पांच कांवड़ियों की मौत, 50 से अधिक घायल..
कावड़ यात्रा 4 जुलाई से शुरू हो चुकी है जिसके बाद भारी संख्या में शिव भक्त हरिद्वार पहुंच रहे हैं। सावन के महीने में शिव भक्ति का लोगों के अंदर इतना जोश और जुनून होता है कि वह सैंकड़ों किलोमीटर पैदल चलकर भगवान भोलेनाथ के लिए गंगाजल लेकर जाते हैं। वहीं भारी संख्या में शिव भक्तों के पहुंचने से काफी लोगों को दिक्कतें भी होती है। कई बार अनहोनी भी हो जाती हैं। बता दें कि डाक कांवड़ की भागमभाग में अलग-अलग हादसों में पांच कांवड़िये की मौत हो गई जबकि 50 से अधिक घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को अलग-अलग अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनका उपचार किया जा रहा है।
यह भी पढ़ेंः वायुसेना में अग्निवीर के पदों पर निकली बंपर भर्ती, ऐसे करें आवेदन…
बता दें कि बाईपास से लेकर हाईवे पर शुक्रवार की रात बाइक और अन्य वाहन टकराने से हादसे हुए। दोनों जगहों पर कांवड़ियों की इतनी भीड़ थी कि रातभर जाम लगता रहा। जबकि भीड़भाड़ और तेज वाहन रफ्तार हादसों का कारण बने। अलग-अलग हुए हादसों में पांच कांवड़ियों की मौत हो गई। जबकि 50 से अधिक घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को रुड़की सिविल अस्पताल के अलावा अन्य अस्पतालों में भर्ती कराकर उपचार दिलाया। डाक कांवड़ की भागमभाग में बाईपास पर अचानक एक कांवड़िये की बाइक में आग लग गई। जिससे बाईपास पर अफरातफरी मच गई। बाईपास से गुजर रहे कांवड़ियों ने बाइक में लगी आग को बुझाया।
यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः कार में मिली कारोबारी की लाश, मचा हड़कंप। पुलिस जांच में जुटी..
एसपी देहात एसके सिंह ने बताया कि अलग-अलग जगहों पर हुए हादसों में अमित निवासी दिल्ली, चेतन निवासी नोएडा, हनी निवासी सहारनपुर, हरिराम निवासी दिल्ली और मोहित निवासी कुरुक्षेत्र की हादसों में मौत हो चुकी है। मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। साथ ही सभी का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।
यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड में दर्दनाक सड़क हादसा, 3 लोगों की मौत 8 लोग घायल..