ऋषिकेश : IDPL पुलिस चौकी परिसर में खड़े सीज वाहनों में संदिग्ध परिस्थितियों में लगी आग..

0
Fire broke out under suspicious circumstances

Fire broke out under suspicious circumstances : आईडीपीएल पुलिस चौकी परिसर में आज शनिवार 6 अप्रैल को सुबह खड़े सीज वाहनों में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई, जिसमे कई वाहन जलकर खाक हो गए। आग की सूचना दमकल विभाग की टीम को दी गई। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने करीब आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बता दे शुरुआती जांच में करीब आधा दर्जन फोर व्हीलर वाहनों में आग लगने की पुष्टि हुई है।

ये भी पढिए : उत्तराखंड : 28 लाख बिजली उपभोक्ताओं के लिए खुशखबरी, जून के महीने में बिजली बिल आएगा कम..

वाहनों में आग लगने से इलाके में मची अफरा-तफरी | Fire broke out under suspicious circumstances

वहीं पुलिस के अनुसार आज 6 अप्रैल सुबह आईडीपीएल चौकी परिसर में खड़े पुराने सीज वाहनों में अचानक आग लगी हुई देखी गई। वाहनों में आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई थी। पुलिस ने तत्काल मामले की सूचना फायर ब्रिगेड को दी। फायर ब्रिगेड की टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

आईडीपीएल चौकी प्रभारी ज्योति प्रसाद उनियाल ने बताया कि करीब आधा दर्जन पुराने सीज हुए चौपहिया वाहनों में आग लगी है। आग को बुझा दिया गया है। गनीमत यह है कि दमकल विभाग की टीम समय से मौके पर पहुंची, जिससे आग ने विकराल रूप नहीं लिया और आग अन्य वाहनों और चौकी तक नहीं पहुंची। इस कारण बड़ा हादसा होने से टल गया।

पुलिस शरारती तत्वों के एंगल से भी मामले की जांच कर रही है कि कहीं उन्होंने तो वाहनों में आग नहीं लगाई। पुलिस चौकी के आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाल रही है।

ये भी पढिए : अजब गजब: आदर्श आचार संहिता के चलते देहरादून में रह रहे युवक का चालान जखोली में कटा..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X