ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल लाइन परियोजना के तहत नगरासू में निर्माणधीन सुरंग में रखे केमिकल में लगी आग..
Fire broke out under construction in Nagarasu under the Karnaprayag Rail Line Project : ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल लाइन परियोजना के तहत रविवार करीब 7:30 बजे नगरासू में निर्माणधीन सुरंग में रखे केमिकल में आग लग गई। बताया जा रहा है कि नगरासू स्थित निर्माणधीन T-15 सुरंग के एक किलोमीटर के शुरुआती हिस्से में कुछ रसायन पदार्थ रखा था। जिसमें अचानक आग लग गई। इस दौरान सुरंग के अंदर 44 मजदूर मौजूद थे। मजदूरों ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन लपटें तेजी से बढ़ती गई, जिस पर काबू पाना मुश्किल हो गया।
44 मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकल गया | Fire broke out under construction in Nagarasu under the Karnaprayag Rail Line Project.
इसके बाद स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पाते ही करीब 8 बजे एसडीआरएफ और डीडीआरएफ के जवानों मौके पर पहुंचे। कड़ी मशक्कत के बाद आज को बुझाया गया और वहां फंसे सभी 44 मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकल गया।
वहीं जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि केमिकल में आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है। सभी मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।
ये भी पढिए : उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर समिति 2023 के रोड शो में भाग लेने के लिए मुंबई पहुंचे सीएम धामी..