रुड़की में बल्ब बनाने वाली फैक्ट्री में लगी भीषण आग

0
Fire broke out in bulb manufacturing factory.hillvani.com

Fire broke out in bulb manufacturing factory : हरिद्वार जिले के रुड़की में भगवानपुर थाने क्षेत्र के औद्योगिक क्षेत्र में बल्ब बनाने वाली फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. इस कंपनी का नाम एनटीएल है और यह कंपनी सीएफएल बल्ब बनाते हैं. बता दे की देर रात को फैक्ट्री में भीषण आग लग गई आग इतनी भीषण थी कि उसे बुझाने के लिए भगवानपुर के साथ ही हरिद्वार, लक्सर और देहरादून से फायर ब्रिगेड की गाड़ी मांगनी पड़ी. जब इससे भी बात नहीं बनी तो इसके बाद पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश से भी फायर ब्रिगेड की गाड़ी मांगनी पड़ी. सहारनपुर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाने रुड़की के एनटीएल कंपनी पहुंचे. दमकल कर्मीयो ने आग बुझाने के लिए कड़ी मशक्कत की लेकिन आगे इतनी भीषण और इतने ज्यादा एरिया में फैल चुकी कि उसे काबू करने में दिक्कतें आ रही. इसके बावजूद भी दर्जनों दमकल आग बुझाने में लगे.

ये भी पढिए : गौरवशाली पल: उत्तराखंड के छोलिया और झोड़ा नृतकों ने बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड..

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से भी बुलानी पड़ी फायर ब्रिगेड की गाड़ी | Fire broke out in bulb manufacturing factory

बताया जा रहा है कि देर रात जैसी ही एनटीएल कंपनी में आग लगी. वहां हड़कंप मच गया वहां मौजूद लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. लोगों ने हड़बड़ी में पुलिस के साथ फायर ब्रिगेड को भी सूचना दी तुरंत ही सायरन बजाते फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौका पर पहुंच गई लेकिन आग लगातार बढ़ती ही गई. पहले भगवानपुर के फायर ब्रिगेड की गाड़ी को आग बुझाने आई. इससे बात नहीं बनी तो फिर रुड़की से भी फायर ब्रिगेड बुलानी पड़ी. आग इतनी भीषण थी कि इसके बाद हरिद्वार, देहरादून, लक्सर से भी फायर ब्रिगेड की गाड़ियां बुझाने के लिए मौके पर बुलाई गई. जब उनसे भी बात नहीं बनी तो आग को काबू में पाने के लिए उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से भी फायर ब्रिगेड की गाड़ियां बुलानी पड़ी.

ये भी पढिए : दुबई एयरपोर्ट पहुंचने पर प्रवासी भारतीयों ने किया मुख्यमंत्री का स्वागत..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X