ऋषिकेश बस अड्डे में लगी भीषण आग, मची अफरा तफरी… देखें वीडियो…

0
Fierce fire at Rishikesh bus stand. Hillvani News

Fierce fire at Rishikesh bus stand. Hillvani News

ऋषिकेश में आज एक बड़ा हादसा हो गया। यहां बस अड्डे पर खड़ी बसें अचानक आग का गोला बन गई। गनिमत रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बता दें कि ऋषिकेश यातायात बस अड्डे पर भारी संख्या में चार धाम यात्रा जाने के लिए बसें पहुंच रही हैं। रोडवेज बस अड्डा भी वहीं पर मौजूद है। वहीं बस अड्डे के पास ही अतिक्रमण कर लोगों ने दुकान लगाकर गाड़ी रिपेयरिंग का काम किया जा रहा है।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड में बड़ा हादसा टला.. बरातियों से भरी बस पैरापिट तोड़कर हवा में झूली, मची चीख पुकार..

आज भी बस अड्डे पर बसों की रिपेयरिंग का काम किया जा रहा था। तभी अचानक बस में आग लग गई, धीरे-धीरे आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आसपास खड़ी बसों को भी अपनी चपेट में ले लिया। आग को बढ़ता देख चारों तरफ चीख पुकार मच गई। आसपास मौजूद बसों के ड्राइवरों ने गाड़ियों को वहां से हटाया, जिसके बाद आग की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। फायर ब्रिगेड और स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। वहीं अभी आग लगने के कारण का पता नहीं लग पाया है।

यह भी पढ़ेंः उत्तरकाशीः पुरोला में होने वाली महापंचायत पर असदुद्दीन ओवैसी ने किया ट्वीट, कहा- तुरंत लगाई जाए रोक..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *