उत्तराखंडः ब्लैकमेलिंग के आरोप में 2 पत्रकार सहित फर्जी ग्राम प्रधान को पुलिस ने किया गिरफ्तार..
बलात्कार के झूठे मामले में फंसाने व धमकी देने के आरोप में पुलिस ने एक फर्जी ग्राम प्रधान व दो पत्रकारों को हिरासत में लिया है। तीनों के खिलाफ संबन्धित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। हरिद्वार एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि मंगलौर के पीरपुरा के रहने वाले एक युवक ने कुछ रोज पूर्व बलात्कार जैसे झूठे मुकदमे में फंसाने व गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगते हुए गांव के ही तीन युवकों पर पैसे की मांग करने का आरोप लगते हुए मंगलौर कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत मिलने पर पुलिस ने आरोपी युवकों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
यह भी पढ़ेंः जागेश्वर और बदरीनाथ धाम पहुंचकर भक्ति में लीन दिखे अक्षय कुमार..
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी युवकों में से 02 युवकों ने पत्रकारिता की आड़ में लोगों से अवैध वसूली करने तथा एक युवक के ग्राम प्रधान होने के नाजायज फायदा उठाने का प्रयास किया। जिसके बाद एसएसपी अजय सिंह ने तत्काल अभियुक्तों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए। आरोपितों की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर तीनों आरोपितों को दबोच लिया। पुलिस पूछताछ में आरोपितों ने अपने नाम मुकेश देव पुत्र लखन देव निवासी शिवालिक नगर रानीपुर, मनब्बर कुरेशी पुत्र हबीबुई रहमान निवासी कलियर व इंतजार पुत्र याकूब निवासी पीरपुरा मंगलौर बताया। विभिन्न मुकदमों में नामजद अभियुक्त इंतजार अपने वाहनों पर प्रधान लिखवाकर सभी के सामने खुद को बतौर प्रधान पेश करता था, जबकि हकीकत ये है कि अभियुक्त इंतजार का भाई मुज्जफर ग्राम पंचायत पीरपूरा का प्रधान है न की इंतजार। पुलिस ने तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है।
यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड के सभी जिलों में खुलेंगे ड्रोन स्कूल, प्रदेश में बन रही नई ड्रोन नीति..