उत्तराखंडः फिल्मी स्टाइल में फरार हुआ कैदी। कहा- साहब! लघुशंका जाना है, हथकड़ी समेत गायब..

Escaped prisoner in film style. Hillvani News
उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जनपद के काशीपुर से फिल्मी सीन जैसी वारदात सामने आयी है, जैसे मानो कोई फिल्म चल रही हो। दरअसल एक आरोपी को अल्मोड़ा से उत्तर प्रदेश के बिजनौर में पेशी के लिए ले जाया जा रहा था। तभी पुलिसवालों को भनक तक नहीं लगी और एनडीपीएस एक्ट का अभियुक्त उन्हें चकमा देकर फरार हो गया। फिलहाल आरोपी को पकड़ने के लिए काशीपुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज करा दिया गया है। अल्मोड़ा पुलिस लाइन में तैनात एएसआई दयान दत्त ने काशीपुर पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वे एनडीपीएस एक्ट के आरोपी शहनवाज अहमद को कॉन्स्टेबल महेश प्रसाद, सूरजनाथ और चालक प्रमोद ध्यानी के साथ वाहन थाना भतौरज खान, जनपद अल्मोडा से पेशी के लिये बिजनौर ले जा रहे थे।
यह भी पढ़ेंः आज प्री-मानसून दे रहा दस्तक, खूब बरसेंगे बादल। मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट..
जब वह काशीपुर में रामनगर रोड स्थित होटल प्रेमदीप के पास पहुंचे तो अभियुक्त ने कहा कि मुझे लघु शंका करना है, जिस कारण अभियुक्त को जैसे ही कर्मचारी ने गाड़ी से नीचे उतारा तो अभियुक्त शहनवाज कॉन्स्टेबल महेश प्रसाद और सूरज नाथ को धक्का देकर हथकड़ी और रस्सा समेत भाग गया। काफी दूर तक अभियुक्त का पीछा किया गया, बारिश और झाड़ियां होने के कारण अभियुक्त शहनवाज फरार हो गया। पुलिस ने एएसआई दयान दत्त की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरु कर दी है।
यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः युवती समेत तीन शव मिलने से फैली सनसनी, एक ही शव की हो पाई पहचान..