उपभोक्ताओं के लिए खुशखबरी, प्रदेश में अगले महिने से बिजली का बिल आएगा कम..
Electricity bills will reduce in state : राज्य में अगले महीने यानी अप्रेेल से बिजली के दाम घटेंगे, जिससे बिल कम आएगा। यूपीसीएल इस महीने में निर्धारित से कम दरों पर बिजली की खरीद कर रहा है। (UPCL) जिस हिसाब से बिजली दामों में गिरावट आएगी।
ये भी पढिए : उत्तराखंड कांग्रेस को लोकसभा चुनाव से ठीक पहले लगा बड़ा झटका..
अगले महीने बिजली बिल होगा सस्ता | Electricity bills will reduce in state
बता दे नियामक आयोग ने फ्यूल एंड पावर परचेज कोस्ट एडजस्टमेंट (एफपीपीसीए) लागू किया हुआ है। इसके तहत यूपीसीएल की ओर से हर महीने खरीदी जाने वाली बिजली के महंगी या सस्ते होने का असर बिल पर नजर आता है। पिछले महीने की बिजली खरीद की वजह से इस बार बिल में करीब 20 पैसे प्रति यूनिट की बढ़ोतरी हुई थी। लेकिन, मार्च माह में यूपीसीएल ने नियामक आयोग की ओर से निर्धारित 4.72 रुपये प्रति यूनिट की दर से कम पर बिजली की खरीद की है। निगम ने महीनेभर के लिए कम दरों पर बिजली का इंतजाम किया है। लिहाजा, अगले महीने बिजली बिल सस्ता होगा। हालांकि, महीनेभर की औसत दामों के बाद ही तय होगा कि बिल में कितनी कमी होगी।
बिजली खरीद को 4.72 रुपये प्रति यूनिट की दर तय की हुई | Electricity bills will reduce in state
उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग ने यूपीसीएल के लिए बाजार से बिजली खरीद को 4.72 रुपये प्रति यूनिट की दर तय की हुई है। बिजली की भारी मांग के बीच यूपीसीएल इससे ऊपर कीमत पर बाजार से बिजली खरीदता है, तो उसका पूरा खर्च उपभोक्ताओं से वसूला जाता है। मसलन, अगर यूपीसीएल किसी माह नौ रुपये की दर से बिजली खरीदेगा तो 4.28 रुपये प्रति यूनिट के हिसाब से वसूली की जाएगी। हालांकि, नियामक आयोग ने यह भी स्पष्ट किया हुआ है कि 20 प्रतिशत से अधिक की वसूली नहीं की जा सकती।
ये भी पढिए : देहरादून में भी निर्वाचन आयोग ने कई चुनावी प्रक्रियाएं कर दी ऑनलाइन..