उत्तराखंडः शिक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई, प्रधानाध्यापिका को किया गया निलंबित। जानें क्यो?

0
Like, Share & subscribe HillVani Youtube Channel

पौड़ी गढ़वालः शिक्षा विभाग ने फिर से बड़ी कार्रवाई करते हुए एक शिक्षिका को निलंबित कर दिया है। उत्तराखंड के शिक्षा विभागों में लापरवाही की एक के बाद एक कई मामलों में अब तक दर्जनभर शिक्षक सस्पेंड हो चुके हैं। कहीं छात्रों के साथ छेड़खानी के मामले तो कहीं स्कूल से गायब रहना या फिर कई जगह स्कूल की छुट्टी करा देने जैसे मामलों में अब तक टीचरों के ऊपर ताबड़तोड़ कार्रवाई हुई है।

यह भी पढ़ेंः जनप्रतिनिधि व व्यापारी ने किया चक्का जाम। तीर्थ यात्रियों के वाहन फसें। प्रदर्शनकारियों व तीर्थ यात्रियों में नोक झोक..

आपको बता दें कि एक बार फिर पौड़ी जिले के ऐकेश्वर ब्लॉक में फिर से लापरवाही का मामला आया है। जहां विद्यालय की प्रधानाध्यापिका खुद ही स्कूल से गायब रही और अपने बदले किसी और टीचर को बच्चों को पढ़ाने के लिए रख दिया। जिसे सेवा के प्रति गंभीर लापरवाही का मामला मानते हुए सीईओ डॉ आनंद भारद्वाज ने निलंबित करने का आदेश दे दिया और निलंबित प्रधानाध्यापिका को बीइओ कार्यालय के ऐकेश्वर सबद्ध किया है।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः अपात्र राशनकार्ड धारकों के खिलाफ सरकार सख्त, 1 जून से होगी FIR और रिकवरी..

दरअसल एकेश्वर बुसरा के ग्रामीणों की शिकायत पर विद्यालय में जब निरीक्षण किया गया तो प्रधानाध्यापिका द्रोपति बिना बताए स्कूल से नदारद मिली, यही नहीं विद्यालय से नदारद होने के साथ-साथ उन्होंने अपने बच्चों को पढ़ाने के लिए स्कूल में अपने खर्चे पर एक दूसरी टीचर को रखा हुआ है जिसके बाद सीईओ प्रभारी डीईओ बेसिक डॉक्टर आनंद भारद्वाज ने प्रधानाध्यापिका को निलंबित कर दिया है।

यह भी पढ़ेंः बड़ी खबरः केंद्र ने किया ये बड़ा ऐलान, पेट्रोल और डीजल हुआ सस्ता। जानें कितने दाम घटे?

Like, Share & subscribe HillVani Youtube Channel
Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X