ईडी ने पुछताछ के लिए हरक सिंह रावत और रुद्रप्रयाग की पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष को बुलाया कार्यालय..

0
ED called Harak Singh Rawat office for questioning

ED called Harak Singh Rawat office for questioning : रुद्रप्रयाग जिला की पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी राणा को ईडी कार्यालय में पूछताछ के लिए बुलाया गया। इसके बाद से हलचल बढ़ गई है। वहीं पाखरो रेंज घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग प्रकरण से संबंधित पूर्व वन मंत्री हरक सिंह रावत समेत अन्य लोगों को ईडी ने अब समन भेजे हैं। ईडी ने हरक सिंह रावत को आज 29 फरवरी को पूछताछ के लिए अपने कार्यालय बुलाया है।

ये भी पढिए : प्रदेश के खिलाड़ियों को सरकारी नौकरियों में मिलेगा 4 फीसदी आरक्षण..

ईडी के छापे में कई जगहों से कैश और वर बरामद | ED called Harak Singh Rawat office for questioning

इसके अलावा अन्य को अलग-अलग तिथियों में उपस्थित होने के लिए कहा गया है। ईडी के छापे में कई जगहों से एक करोड़ रुपये से अधिक का कैश और 80 लाख रुपये से अधिक के जेवर बरामद हुए थे। ईडी ने पिछले दिनों हरक सिंह रावत, आईएफएस अफसर सुशांत पटनायक आदि के यहां छापे मारे थे। इस छापे में पटनायक के घर पर इतना कैश बरामद हुआ था कि वहां पर नोट गिनने के लिए मशीन भी मंगाई गई थी।

ये भी पढिए : रेलवे ने देहरादून से काठगोदाम तक चलने वाली ट्रेन को किया शार्ट टर्मिनेट..

लक्ष्मी राणा के लॉकर से बरामद किए 45 लाख रुपये के जेवर | ED called Harak Singh Rawat office for questioning

इसके अलावा पूर्व डीएफओ किशनचंद और अन्य अफसरों के घर भी कैश और गहने ईडी ने जब्त किए थे। इसी क्रम में ईडी ने रावत की करीबी लक्ष्मी राणा के लॉकर खुलवाकर वहां से 45 लाख रुपये के जेवर बरामद किए थे। इस कार्रवाई में ईडी ने करीब 80 करोड़ रुपये के जमीनों के कागजात जब्त किए। साथ ही छह लॉकर को भी फ्रीज कराया था।

ये भी पढिए : नहीं किया ट्रैफिक नियमों का पालन तो होगी यह सज़ा, पुलिस ने निकाले नए नियम..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X