उत्तराखंडः भूकंप के झटकों ने लोगों को सुबह सुबह फिर डराया। फिसडी साबित हुआ भूकंप अलर्ट ऐप..
उत्तराखंड में आज शुक्रवार को सुबह सुबह भूंकप के झटकों से धरती डोल गई। झटके लगते ही लोग घरों से बाहर निकल आए। मोबाइल फोन के माध्यम से एक दूसरे की कुशलक्षेम पूछने लगे। प्रदेश के पहाड़ी ज़िले पिथौरागढ़ के नज़दीकी बागेश्वर ज़िले के कपकोट क्षेत्र में आज सुबह भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। इन झटकों की तीव्रता हालांकि बहुत ज़्यादा नहीं थी, लेकिन ग्रामीण इलाकों में लोगों में दहशत देखी गई और लोग घरों से बाहर निकलकर सुरक्षित स्थानों की तरफ भागे।
यह भी पढ़ेंः क्रिकेटः बतौर कप्तान रोहित शर्मा ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड..
भूकंप की तीव्रता 3.8 आंकी गई, जिसका केंद्र था पिथौरागढ़
सुबह सुबह आए झटकों से किसी तरह के नुकसान की खबर तो नहीं है, लेकिन भूकंप को लेकर अलर्ट करने वाले ऐप के फेल होने की चर्चाएं ज़रूर हो रही हैं। भूकंप अलर्ट एप के अनुसार इस भूकंप की तीव्रता 3.8 बताई गई जो सुबह 6:31 बजे पर आए। इन झटकों की तीव्रता को लेकर आधे घंटे के बाद आपदा विभाग ने पुष्टि कर दी थी। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल ने बताया कि भूकंप की तीव्रता 3.8 आंकी गई। जिसका केंद्र पिथौरागढ़ था। जिले में भूकंप से नुकसान की सूचना अभी तक नहीं है। आपको बता दें कि इस साल बागेश्वर ज़िले में यह दूसरी बार भूकंप के झटके आए हैं, इससे पहले साल की शुरुआत में 18 जनवरी को यहां झटके महसूस किए गए थे।
यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड में स्वाइन फीवर को लेकर अलर्ट जारी, ये सावधानियां बरतें..
फिसडी साबित हुआ भूकंप अलर्ट ऐप..
उत्तराखंड राज्य अतिसंवेदनशील भूकंप ज़ोन होने के चलते एक ऐप बड़े ज़ोर शोर से लॉन्च किया गया था और दावा था कि भूकंप आने से पहले यह ऐप अलर्ट कर देगा। मॉक ड्रिल के प्रयोगों के समय ऐसा देखा भी गया कि इस अलर्ट ऐप वाकई कारगर रहा। लेकिन वास्तविक भूकंप आने के समय यह ऐप नाकाम साबित हुआ। आज शुक्रवार सुबह भूकंप के झटकों को लेकर इस ऐप ने कोई अलर्ट नहीं दिया। अब इस ऐप को लेकर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।
यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः सुबह सुबह यहां हो गया दर्दनाक हादसा। 4 लोगों के शव बरामद, बचाव कार्य जारी..