उत्तराखंड में भूकंप के झटके किए गए महसूस..
आज शुक्रवार को उत्तराखंड में भूकंप के झटकों से फिर धरती डोली। पिथौरागढ़ के मुनस्यारी में भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर 3.6 तीव्रता के झटके महसूस किए गए हैं। हालांकि जान-माल को कोई नुकसान पहुंचने की खबर नहीं है। भूकंप का केंद्र तेजम तहसील में पांच किमी की गहराई में था। पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी सहित आसपास के क्षेत्र में भूकंप के झटके महसूस किया गए। जिले के थल, तेजम, नाचनी, बंगापानी,अस्कोट में इस दौरान लोग आनन फानन अपने घरों से बाहर की दौड़ पड़े। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3.6 मैग्नीट्यूड मापी गई। आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार भूकंप का केंद्र तेजम तहसील में पांच किमी की गहराई में था। भूकंप से किसी तरह के नुकसान की सूचना नहीं है। उन्होंने बताया कि क्षेत्रांर्गत भूकंप से क्षति होने संबंधी सूचना नहीं मिली है।
यह भी पढ़ेंः पूर्व सीएम भुवन चंद्र खंडूड़ी कोरोना संक्रमित, कैबिनेट मंत्री धनसिंह रावत ने भी खुद को किया क्वारंटाइन..
बताया गया कि आज दोपहर जनपद में बारिश हो रही थी। इसी बीच भूकंप के झटकों से धरती डोली तो खतरे का अहसास होते ही लोग अपने घरों से बाहर की ओर दौड़ पड़े। हालांकि गनीमत यह रही कि कहीं से किसी क्षति की सूचना नहीं है। बताते चलें कि उत्तराखंड हिमालयी राज्य होने के कारण यहां लगातार भूकंप के झटके महसूस किए जाते रहे हैं। वैज्ञानिकों के अनुसार उत्तराखंड भूकंप के लिहाज से अति संवेदनशील है। जिसके कारण यहां जोन 5 और संवेदनशील जोन 4 में आता है। जोन 5 में रुद्रप्रयाग जनपद के अधिकांश इलाके, बागेश्वर, चमोली, पिथौरागढ़ और उत्तरकाशी जनपद आते हैं, जबकि जोन 4 में उधमसिंहनगर, नैनीताल, चंपावत, हरिद्वार, पौड़ी गढ़वाल व अल्मोड़ा जिला आते हैं। इसके अलावा देहरादून व टिहरी जनपद दोनों जोन में आता है।
यह भी पढ़ेंः UKSSSC मामले में जूनियर इंजीनियर गिरफ्तार। STF ने कहा नकलची करें सरेंडर, हाकम पर ED कसेगा शिकंजा..