गर्मी बढ़ते ही बढ़ने लगा पेयजल संकट, बिजली कटौती भी शुरू..
उत्तराखंडः प्रदेश में शुष्क मौसम के बीच पारा लगातार चढ़ता जा रहा है। मार्च माह आज खत्म हो रहा है और प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में मार्च में ही सूखा पड़ रहा है। इस बार मार्च में सामान्य से 96 प्रतिशत कम बारिश दर्ज की गई। जिससे लगातार तापमान चढ़ रहा है और लोग बेहाल हो रहे हैं। यही नहीं दिन में तो चटख धूप में अब घर से निकलना भी मुश्किल होने लगा है। दून समेत कई मैदानी इलाकों में तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया। वहीं गुरुवार को भी गर्मी से राहत मिलने की संभावना नहीं दिख रही है। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में पारे में और बढ़ोतरी होने की आशंका जताई है।
यह भी पढ़ेंः सुविधाजनक चारधाम यात्रा के लिए पुख्ता व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं : सीएम पुष्कर सिंह धामी
दिनोंदिन बढ़ता तापमान शहरवासियों की बेचैनी बढ़ाने लगा है। जबकि शहर और आसपास के क्षेत्रों में बिजली कटौती की समस्या भी बढ़ गई है। जिस वजह से नागरिकों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। उधर गर्मी बढ़ने से पानी की खपत भी बढ़ गई है। पहाड़ों से लेकर मैदान तक पेयजल संकट गहराने लगा है। कहीं पानी के लो प्रेशर से लोग परेशान हैं, तो कहीं जलापूर्ति बाधित होने की शिकायतें अभी से ही आने लगी हैं। ज्यादातर क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति का समय भी घटने से लोग परेशान हैं। हालांकि, जल संस्थान की ओर से टैंकरों से आपूर्ति की जाती है। इस बार भी विभाग के साथ ही निजी टैंकर भी किराये पर लिए जा रहे हैं। साथ ही क्षतिग्रस्त पेयजल लाइनों को दुरुस्त किया जा रहा है।
यह भी पढ़ेंः आखिर क्यों? पेट्रोल डीजल के सवाल पर तिलमिलाए रामदेव, दी धमकी। देखें वायरल वीडियो..