डोईवाला ट्रक एसोसिएशन ने डोईवाला पुलिस टीम को किया सम्मानित..

0
Doiwala Truck Association honored the Doiwala Police team

डोईवाला। संजय राठौर: डोईवाला के नुन्नवाला से हुए ट्रक चोरी मामले में 24 घंटो के भीतर अपराधियों को पकड़ने व ट्रक को बरामद करने वाली डोईवाला पुलिस टीम को डोईवाला ट्रक एसोसिएशन ने सम्मानित किया। आपको बता दें कि बीती 15 अगस्त को डोईवाला कोतवाली के अंतर्गत तहरीर दी गई की हरिद्वार रोड नुन्ना वाला (हाईवे) से एक ट्रक अज्ञात लोगों ने चोरी कर लिया है, डोईवाला पुलिस ने ट्रक चोरी को गंभीरता से लेते हुए तुरंत कोतवाल राजेश साह ने पुलिस टीम गठित की और ट्रक की खोजबीन शुरू कर दी। खोजबीन के दौरान पुलिस अभियुक्तों तक पहुंच गई और ट्रक सहित 24 घंटो में ट्रक चुराने वाले चोरों को गिरफ्तार किया और ट्रक बरामद कर लिया।

यह भी पढ़ें: UKSSSC पेपर लीक मामले के तार उत्तरप्रदेश तक पहुंचे, यूपी में तैनात जेई हिरासत में लिया गया..

वही आज ट्रक चोरी का खुलासा करने वाली डोईवाला/जोली ग्रांट पुलिस और एसओजी पुलिस का डोईवाला ट्रक यूनियन ने सम्मानित कर पूरी डोईवाला पुलिस टीम का धन्यवाद किया। डोईवाला के प्रभारी निरीक्षक राजेश साह ने कहा कि हर नागरिक की सुरक्षा हमारा कर्तव्य है और इस तरह के अपराध करने वाले अपराधियों को बक्सा नहीं जाएगा। जिस तरह 24 घंटे में अपराधियों और ट्रक को हमारी एसओजी टीम और पुलिस टीम ने बरामद कर लिया सराहनीय है। डोईवाला के ट्रक एसोसिएशन द्वारा हमारी टीम और मुझे सम्मानित किया गया, इससे हमें और ऊर्जा मिलती है। जिससे हम ऊर्जावान होकर इसी तरह काम करते रहेंगे इससे हमें प्रेरणा मिलती है आगे भी इसी तरह हम काम करते रहेंगे।

यह भी पढ़ें: ध्यान देंः क्या आप स्वरोजगार शुरू करना चाहते हैं? तो यह खबर आपके लिए है। स्वरोजगार योजना के नियमों में हुआ बदलाव..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *