मंगलवार को भूलकर भी न करें ये काम, हनुमान जी हो जाते हैं नाराज़..

0

हिंदू धर्म में मंगलवार का दिन भगवान हनुमान का दिन माना जाता है. इस दिन भगवान हनुमान के भक्त विधिवत पूजा अर्चना करते हैं और उपवास रखते हैं. पौराणिक कथाओं में हनुमान जी को शिवजी का 11वां अवतार बताया गया है. जब किसी व्यक्ति की कुंडली में शनि, मंगल, राहु और केतु ग्रहों के दुष्प्रभाव होते हैं तो उसे मंगलवार को हनुमान जी पूजा करने की सलाह दी जाती है. मंगलवार के दिन बजरंगबली की पूजा करने से भक्तों को संकट से मुक्ति मिलती है. कहा जाता है कि मंगलवार के दिन ऐसा कोई भी कार्य नहीं करना चाहिए, जिससे जीवन में बाधाएं उत्पन्न हों. आइए जानते हैं कि मंगलवार के दिन कौन-कौन से काम नहीं करने चाहिए.

यह भी पढ़ें: Horoscope Today 2 August: ये हैं मंगलवार की भाग्यशाली राशियां, पढ़ें सभी राशियों का हाल..

मंगलवार को भूल कर भी ना करें ये काम
1- गलती से भी मंगलवार को काले रंग के वस्त्र न पहनें. इस दिन लाल और नारंगी रंग के वस्त्र पहनने से मंगल दोष का प्रभाव कम होता है.
2- इस दिन कोई भी कन्या या स्त्री सौंदर्य प्रसाधन सामग्री न खरीदे. मान्यता है कि ऐसा करने से उनके वैवाहिक संबंधों में दरार आ सकती है.
3- इस दिन बाल कटवाना, दाढ़ी बनाना, नाखून काटना अशुभ होता है. कहा जाता है कि मंगलवार के दिन ये सभी काम करने से व्यक्ति को अपने जीवन में धन और बुद्धि की हानि होती है.
4- मंगलवार के दिन भूलकर भी नमक का सेवन नहीं करें, इससे स्वास्थ्य पर भी बुरा असर पड़ता है.
5- इस दिन पश्चिम, वायव्य और उत्तर दिशा की ओर यात्रा करने से बचें. यदि यात्रा करना ज्यादा जरूरी है तो घर से गुड़ खाकर निकलें.

यह भी पढ़ें: 5G Auction: 5G आने वाला है! क्या होंगे बदलेगा? कितने पैंसे चुकाने पड़ेंगे? किसने खरीदा, पढ़ें सबकुछ..

6- मंगलवार के दिन तामसिक चीजें जैसे मांस और मंदिरा का सेवन ना करें. इनका सेवन करने से आपके कामों में बाधाएं आती हैं. 
7- इस दिन किसी को उधार न दें क्योंकि इस दिन दिया गया उधार वापस नहीं आता. इससे आर्थिक परेशानी और हानि होने की संभावना बढ़ जाती है.
8- मंगलवार के दिन शुक्र और शनि से जुड़ा कोई भी काम नहीं करें. ऐसा करने से उस काम असर उल्टा ही पड़ता है.
9- इस दिन कभी भी अपने भाई या मित्र से विवाद न करें, क्योंकि इसकी वजह से आपको जीवन भर पछताना पड़ सकता है.
10- मंगलवार का दिन ब्रह्मचर्य के पालन करने के लिए होता है इसलिए इस दिन प्रणय संबंध न बनाएं.

यह भी पढ़ें: डीलरों तक सरकार पहुंचाएगी गेहूं-चावल, वन नेशन-वन राशन कार्ड सुविधा मिलेगी..

डिसक्लेमर: इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X