जखोलीः स्कूल के बच्चों और राहगीरों के लिए खतरा बना जर्जर भवन। गुजरते हैं खौफ के साए में..
जखोलीः रुद्रप्रयाग जनपद के बुढ़ना फतेडू क्षेत्र में एक जर्जर बिल्डिंग वहां से गुजरने वाले रहागीरों के लिए बड़ा खतरा बन गई है। बरसात के दौर में इस जर्जर भवन से लगातार पत्थर गिर रहे हैं जिससे वहां से गुजरने वाले छात्र-छात्राओं सहित बाजार में खरीददारी करने वाले अपनी जान हथेली पर रख कर वहां से गुजर रहे हैं। आपको बता दें कि इस जर्जर भवन को अगर जल्द नहीं हटाया गया तो भविष्य में कोई अप्रिय घटना भी घट सकती हैं। यह रास्ता कई गांवों के ग्रामिणों का बुढ़ना बाजार आने जाने का मुख्य रास्ता होने के साथ ही बुढना इंटर कॉलेज सहित अन्य स्कूलों का भी रास्ता है जिससे छात्र-छात्राएं गुजरते हैं। यह रास्ता संकरा होने के कारण बहुत ही खतरनाक हो गया है। प्रशासन द्वारा भी भवन स्वामियों को इस बिल्डिंग को गिराने के नोटिस जारी किए गए है और साथ ही इस भवन में मौजूद दुकानों को खाली करवा दिया गया है पर अभी तक आगे की कोई कार्रवाई नहीं की गई। बरसात के मौसम में स्कूली बच्चों के लिए यह भवन खतरनाक बनता जा रहा है। अगर इस भवन को जल्द नहीं हटाया गया तो आने वाले समय में कोई अनहोनी हो सकती है। देखें वीडियो….