उत्तराखंड में मानसून के साथ मुश्किलों की शुरुआत..

0
Difficulties begin with monsoon in Uttarakhand.Hillvani News

उत्तराखंड में मानसून आने के साथ ही मुश्किलों की शुरुआत हो गई है। पर्वतीय क्षेत्रों में हो रही शरुआती बारिश ने ही जीवन अस्त व्यस्त कर दिया है जबकि अभी मानसून का पूरा सीजन बाकी है। मानसून की पहली बारिश के बाद सही आपदा की तस्वीरें दिखने लगी है वहीं नदिया और गदेरे उफान पर हैं। बीते दो दिनों में हुई बारिश के बाद आए मलबे ने कुल 138 सड़कों की राह रोक दी थी। इनमें से 92 सड़कों को खोल दिया गया था। वहीं प्रदेशभर में 46 सड़कें अब भी बंद हैं।

यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री धामी ने अधिकारियों की छुट्टी पर लगाई रोक, सख्त निर्देश भी दिए..

बीते सुबह से शुरू हुई बारिश से बदरीनाथ राजमार्ग सिरोहबगड़ और गौरीकुंड हाइवे नौला पानी में बंद हो गए। चमोली जनपद में भी देर रात से शुरू हुई मूसलाधार बारिश से जिले में 12 ग्रामीण संपर्क मार्ग जगह-जगह मलबा आने से बंद है। नंदानगर, पोखरी, देवाल, थराली विकासखंडों में कई सड़कें मलबा आने से बंद पड़ी है। बारिश होने से बदरीनाथ धाम और हेमकुंड साहिब की तीर्थयात्रा में भी गिरावट आई है। पर्वतीय जिलों में भारी बारिश के चलते मलबा आने से कई सड़कें बंद हो गई है। 

यह भी पढ़ें: नौकरीपेशा लोगों की जिंदगी में 1 जुलाई से आएंगे बड़े बदलाव। सैलरी मिलेगी कम, PF कटेगा ज्यादा और मिलेंगी 3 साप्ताहिक छुट्टी..

लोक निर्माण विभाग की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, प्रदेश में बंद सड़कों को खोलने के लिए 235 जेसीबी मशीनों को काम पर लगाया गया। बुधवार देर शाम तक छह राज्य मार्ग, चार मुख्य जिला मार्ग, चार अन्य जिला मार्ग, 30 ग्रामीण सड़कें और दो पीएमजीएसवाई की सड़कें बंद थीं। अधिकतर बंद सड़कें पर्वतीय जिलों उत्तरकाशी, टिहरी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पौड़ी की हैं। कुमाऊं क्षेत्र में पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, चंपावत, बागेश्वर, नैनीताल जिलें में भी सड़कें अवरुद्ध हुई हैं। भारी बारिश में पहाड़ी से मलबा आने के कारण प्रदेश में तीन स्थानों पर दुर्घटनाएं भी हुई हैं। इनमें तीन लोगों की मौत हुई है। इनमें रुद्रप्रयाग, चमोली और पिथौरागढ़ में हुई है।

यह भी पढ़ें: Google पर यह सर्च करने से काटने पड़ेंगे जेल के चक्कर! कभी न करें ये गलती…

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X