धामी कैबिनेट महत्वपूर्ण बैठक आज, लैंड जिहाद सहित कैबिनेट में आ सकते हैं यह प्रस्ताव..

0
Dhami cabinet meeting today. Hillvani News

Dhami cabinet meeting today. Hillvani News

उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक आज 3 मई को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी है। वहीं इस कैबिनेट बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पर मुहर लग सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो कैबिनेट की इस बैठक में चारधाम यात्रा शुरू होने के चलते पर्यटन से जुड़े विषयों और तीर्थाटन से संबंधित मामलों पर चर्चा हो सकती है। इस कैबिनेट बैठक में राज्य के विभिन्न महत्वपूर्ण बिंदुओं पर मुहर लग सकती है। उधर राज्य में हेम्प नीति भी लंबे समय से बहुप्रतीक्षित है। लिहाजा, इस नीति को भी मंत्रिमंडल की बैठक में लाया जा सकता है। राज्य में हैम्प नीति लागू है, लेकिन इसमें मेडिकल कैनेपीज के रूप में नीति को नए रूप में लाया जा रहा है। इससे पहले त्रिवेंद्र सिंह रावत सरकार में इसके लिए नीति लाई गई थी, लेकिन, उस दौरान इसे केवल उद्योग क्षेत्र के लिए ही लाया गया था।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः बैंककर्मी ने उड़ाई कस्टमर की 40 लाख की रकम, पुलिस ने किया गिरफ्तार..

ये प्रस्ताव भी आ सकते हैं कैबिनेट में
इसके अलावा कैबिनेट में अंत्योदय परिवारों को राशन की दुकानों पर नमक और चीनी सब्सिडी पर उपलब्ध कराने का प्रस्ताव भी आ सकता है। शिक्षा विभाग की ओर से दुर्गम क्षेत्रों के छात्रों को स्कूल आने-जाने के लिए किराया भत्ता देने और दो विषयों में अनुत्तीर्ण छात्रों को पास होने का अवसर देने का प्रस्ताव भी कैबिनेट में आ सकता है। इसके अलावा नगर निगमों के सीमा विस्तार का मुद्दा भी उठ सकता है।
लैंड जिहाद पर धामी मंत्रियों के साथ कर सकते हैं चर्चा
लैंड जिहाद के मुद्दे पर धामी सरकार सख्त नजर आ रही है। सरकारी भूमि से अवैध धर्मस्थलों को हटाने की मुहिम के बाद अब सरकार राज्य में भूमि खरीदने वालों की पृष्ठभूमि जानने के लिए सत्यापन कराने का निर्णय ले सकती है। इस मसले पर आज होने वाली प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मंत्रियों के साथ चर्चा कर सकते हैं। इसके अलावा अन्य विभागों के अहम प्रस्तावों पर भी कैबिनेट में फैसला लिया जा सकता है।

यह भी पढ़ेंः काम की खबर.. आपका आधार भी हो गया है 10 साल पुराना तो फटाफट करवाएं अपडेट! यहां मिलेगी पूरी डिटेल..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X