केदारनाथ पैदल मार्ग पर 20 अगस्त से आवाजाही कर सकेंगे श्रद्धालु..

0
बाबा केदारनाथ के 25 अप्रैल को खुलेंगे कपाट, ये है

केदारनाथ पैदल मार्ग को भले ही आवाजाही के लिए खोल दिया गया हो, लेकिन अभी भी तीर्थ यात्रियों को सोनप्रयाग से आगे जाने की अनुमति नहीं दी जा रही। दरअसल, पैदल मार्ग कई स्थानों पर खतरनाक बना हुआ है, जिसे देखते हुए प्रशासन ऐहतियात बरत रहा है। हालांकि, उम्मीद है कि 20 अगस्त से पैदल मार्ग पर आवाजाही शुरू कर दी जाएगी।

यह भी पढ़ेंः मुख्यमंत्री धामी ने दी प्रदेशवासियों को रक्षाबंधन की बधाई…

बता दें कि बीती 31 जुलाई को आई आपदा में केदारनाथ पैदल मार्ग 13 स्थानों पर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था। हालांकि, अब उसे दुरुस्त कर आवाजाही के लिए खोल दिया गया है। वहीं अभी क्षतिग्रस्त हुए स्थानों पर पैदल मार्ग काफी संकरा है, जिससे दुर्घटना का खतरा बना हुआ है। इसे देखते हुए रविवार को भी सौ से अधिक तीर्थ यात्रियों को सोनप्रयाग से आगे नहीं जाने दिया गया। अलबत्ता, हेली सेवा से यात्रा जारी है। वहीं, स्थानीय निवासियों, व्यापारियों व घोड़ा-खच्चर स्वामियों को केदारनाथ जाने दिया जा रहा है।

यह भी पढ़ेंः Uttarakhand: नर्स की दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले में नया मोड़, SIT गठित..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X