केदारनाथ सहित सभी शिवालयों में बड़ी संख्या में पहुंचे भक्त, पूजा-अर्चना कर किया जलाभिषेक..

0
Devotees arrived in large numbers in Kedarnath. Hillvani

ऊखीमठ: भगवान शंकर के पवित्र मास श्रावण मास के दूसरे सोमवार को केदारधाम सहित सभी शिवालयों में सुबह से ही भक्तों का तांता लगा रहा। शिव भक्तों ने शिवालयों में पूजा – अर्चना व जलाभिषेक कर विश्व समृद्धि की कामना की। द्वादश ज्योर्तिलिंगों में अग्रणी भगवान केदारनाथ के दर पर सभी 7 हजार भक्तों ने जलाभिषेक कर पुण्य अर्जित किया। केदारनाथ धाम में सुबह 11 बजे से हल्की बारिश शुरू होने के बाद भी शिव भक्तों में भारी उत्साह देखा गया तथा सैकड़ों भक्तों की जयकारों से केदार पुरी का भूभाग जयकारों से गुजायमान हो उठा। श्रावण मास के दूसरे सोमवार को पर्वतराज हिमालय की गोद में बसे भगवान केदारनाथ, शिव – पार्वती विवाह स्थल त्रियुगीनारायण, मदमहेश्वर धाम, विश्वनाथ मन्दिर गुप्तकाशी, रुच्छ महादेव, भगवान केदारनाथ के शीतकालीन गद्दी स्थल ओकारेश्वर मन्दिर, तृतीय केदारनाथ तुंगनाथ धाम तथा कार्तिक स्वामी तीर्थ सहित सभी शिवालयों में ब्रह्म बेला से ही भक्तों का तांता लगा रहा।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में कोरोना महामारी के रोकथाम एवं नियंत्रण को लेकर SOP जारी..

बद्री केदार मन्दिर समिति प्रभारी कार्यधिकारी आर सी तिवारी ने बताया कि श्रावण के दूसरे सोमवार को केदारनाथ धाम में लगभग 7 हजार शिव भक्तों ने पूजा – अर्चना व जलाभिषेक कर विश्व समृद्धि की कामना की। उन्होंने बताया कि श्रावण मास के दूसरे सोमवार को शिव भक्तों में भारी उत्साह देखने को मिला। मन्दिर सुपरवाइजर यदुवीर पुष्वाण ने बताया कि श्रावण मास के दूसरे सोमवार को शिव भक्तों के केदारनाथ धाम में भारी संख्या में आवागमन होने से केदार पुरी सहित केदारनाथ यात्रा पड़ावों पर रौनक लौटी रही। तीर्थ पुरोहित राजकुमार तिवारी का कहना है कि श्रावण मास में भगवान केदारनाथ के स्वयभू लिंग पर जलाभिषेक व ब्रह्म कमल अर्पित करने से मानव को मनौवाछित फल की प्राप्ति होती है। तुंगनाथ धाम के प्रबन्धक बलवीर सिंह नेगी ने बताया कि श्रावण मास के दूसरे सोमवार को तुंगनाथ धाम में भी सैकड़ों भक्तों ने पूजा – अर्चना व जलाभिषेक कर मनौती मांगी।

यह भी पढ़ें: दर्दनाक हादसा: दो बसों की टक्कर में आठ लोगों की मौत, 12 घायल..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X