डिप्टी एसपी के बेटे ने की अपनी ही माँ की हत्या, वजह जान हर कोई हैरान..
Deputy SP’s son killed his own mother : देहरादून में डालनवाला कोतवाली क्षेत्र के हाई प्रोफाइल जज कॉलोनी में घटी घटना से हर कोई हैरान है। यूपी के मुरादाबाद जिले में तैनात डिप्टी एसपी मलखान सिंह के घर में उनकी पत्नि की निर्मम हत्या कर दी गई है। हत्या का इल्जाम उनके बेटे आदित्य पर लगा है। इस घटना से हर कोई हैरान है, आखिरकार कैसे मां की देखभाल करने वाला बेटा ही मां की हत्या कर सकता है। वह कौन सी मजबूरी है जिसने आदित्य को इतना बड़ा कदम उठाने पर मजबूर कर दिया। वहीं पुलिस इस पूरे घटनाक्रम की छानबीन में जुट गई है।
ये भी पढिए : Tunnel Rescue Operation: 7वें दिन भी बाहर नहीं निकाले जा सके सुरंग में फंसे 41 श्रमिक, अब तरह निकाले जाएंगे मजदूर..
आदित्य ने MBBS के लिए एडमिशन लिया था | Deputy SP’s son killed his own mother
दरअसल देहरादून में बलवीर रोड स्थित हाई प्रोफाइल जज कॉलोनी में 18 नवंबर यानी आज शनिवार को एक बेटे ने अपनी ही मां की निर्मम हत्या कर दी। युवक का नाम आदित्य है जिसने इस बड़ी घटना को अंजाम दिया। वही पड़ोसियों का कहना है कि आदित्य कभी ऐसी वारदात को अंजाम देगा किसी ने ऐसा सोचा भी नहीं था, मकान नंबर 37 के मालिक मलखान सिंह यूपी पुलिस में डिप्टी एसपी पद पर है, और उनकी तैनाती मुरादाबाद में है। आदित्य उनका बड़ा बेटा है और उसी ने इस घटना को भी अंजाम दिया है। पड़ोस के लोगों ने बताया कि आदित्य ने MBBS के लिए एडमिशन लिया था। लेकिन कुछ ही महीनो के बाद वह पढ़ाई छोड़कर वापस घर लौट आया था।
आदित्य की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी | Deputy SP’s son killed his own mother
उन्होंने बताया कि आदित्य की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी और उसकी दवाई भी चल रही थी। लेकिन उसकी मानसिक रूप से हालत इतनी खराब होगी यह किसी ने सोचा भी नहीं था। साथ ही उन्होंने कहा कि 30 साल के आदित्य के कोई काम भी नहीं करने के कारण अक्सर उसकी मां उसे ताने देकर काम करने के लिए प्रेरित करती थी। और इसी बात को लेकर अक्सर मां बेटे में सामान्य कहा सुनी भी होती थी, लेकिन बेटा इस तरह से मां की निर्मम हत्या कर देगा ऐसा किसी ने भी नहीं सोचा था।
वहीं मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बता दें आरोपी ने मां की हत्या के बाद अपने हाथ की भी नस काट ली। आरोपी आदित्य ने पूछताछ में अपना जुर्म कबूला है। आरोपी ने पुलिस से कहा ‘मैंने अच्छा नहीं किया मां ही मझे खाना खिलाती थी।’
ये भी पढिए : संयुक्त किसान मोर्चा की माजरी ग्रांट में हुए बैठक, देहरादून में 3 दिवसीय महापड़ाव धरने की बनाई रणनीति…