DPL 2022: CM-11 और IFS-11 के बीच खेला गया क्रिकेट मैच, खेल मंत्री रेखा आर्या ने किया शुभारंभ..

0
Department Premier League-2022. Hillvani News

Department Premier League-2022. Hillvani News

आज डिपार्टमेंट क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी ऑफ उत्तराखंड द्वारा आयोजित “डिपार्टमेंट प्रीमियर लीग -2022(DPL)” का खेल मंत्री रेखा आर्या और कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने दीप प्रज्ज्वलन कर शुभारंभ किया। यह मैच रायपुर स्थित महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में खेले गये। यह मैच CM-11 और IFS-11 की टीमों के मध्य आयोजित हुए जिसमें CM-11 के कप्तान ब्रजेश संत और IFS-11 के कप्तान कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल रहे। इस अवसर पर खेल मंत्री ने कहा कि ऐसे खेल के आयोजनों से कहीं ना कहीं एक और जहाँ लोगों को मनोरंजक मैच देखने का मौका मिलता है तो वहीं हमारे अधिकारियों, कर्मचारियों को अपने कामकाज के आलावा ऐसे मौके बहुत कम मिलते है लेकिन ऐसे आयोजन से हमारे अधिकारी व कर्मचारी स्वयं को फिट रखने के साथ ही तनाव मुक्त भी रहेंगे।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः अग्निवीर में असफल युवक ने की आत्महत्या, 3 साल से कर रहा था भर्ती की तैयारी..

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि आज गांवों से खूब प्रतिभाएं निकल रही हैं। क्षेत्र के युवाओं को खेल के लिए बेहतरीन मौका मिले इसके लिए विभाग लगातार प्रयासरत है, मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि आज खेल विभाग द्वारा राज्य के खिलाड़ियों के लिए कई सारी योजनाए चलाई जा रही हैं, खेल मंत्री ने सभी से इन योजनाओं का पूरा लाभ उठाने की अपील भी की। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों में प्रतिस्पर्धा की भावना बढ़ेगी तो नई प्रतिभाएं सामने आएंगी। खेलने से हमेशा स्वस्थ मन, स्वस्थ तन बनकर तैयार होता है, जो युवा की पूंजी होती है। साथ ही खेल मंत्री रेखा आर्या ने सभी खिलाड़ियों को बधाई व शुभकामनायें दी। इस अवसर पर मैच कमिश्नर अनिल नेगी, अध्यक्ष राकेश जोशी, सचिव किरण सिंह, संयोजक/संचालक प्रवेश सेमवाल सहित कार्यक्रम के पदाधिकारी और खिलाडी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड में बनेंगे पांच नए शहर, जिलावार मांगे गए प्रस्ताव। इन शहरों की ये होंगी खासियत..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X