नहीं थम रहा प्रदेश में डेंंगू का प्रकोप, राज्य के इन जिलो में मिले नए आंकड़े..

0
DENGUE CASES INCREASE IN UTTARAKHAND.illvani.com

Dengue cases increase in Uttarakhand : उत्तराखंड में लगातार डेंगू का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. राज्य में लगातार डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रहे है. राज्य में बढ़ते डेंगू के मरीज को देखते हुए नगर निगम देहरादून की ओर से डेंगू के रोकथाम के लिए नया प्लान तैयार किया गया. एक ही जगह पर डेंगू के 10 से ज्यादा मरीज मिलने पर उसे जगह को माइक्रो कंटेंटमेंट जोन घोषित कर दिया गया. साथ ही माइक्रो कंटेंटमेंट जोन की निगरानी के लिए एक नोडल अधिकारी भी नियुक्त के गया. इसके साथ ही हर घर में लारवा नष्ट करने के लिए सफाई अभियान के साथ फोगिंग भी की जा रही है बावजूद इसके प्रदेश में डेंगू के मरीजों में रोकथाम नहीं आई है। प्रदेश में मरीजों की संख्या बढ़ती नजर आ रही है.

ये भी पढिए : उत्तराखंड के सभी जनपदों में होगी स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की तैनाती, NHM कर्मियों को भी मिलेगा तोहफा..

इन जिलो में मिले इतने आंकड़े | Dengue cases increase in Uttarakhand

वहीं ताजा मिले आंकड़ों के अनुसार बता दे कि पौड़ी जिले में डेंगू के 14, नैनीताल में 12, देहरादून, हरिद्वार और उधम सिंह नगर में 7, चंपावत में 5 नए मरीज सामने आए हैं. उत्तराखंड के 6 जिलों में डेंगू के तकरीबन 52 नए मरीज मिले हैं. अब डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़कर 340083 हो गई है. जबकि इसमें से 3218 ठीक हो चुके हैं वही 249 का इलाज चल रहा है. जबकि 18 लोगों की डेंगू के कारण मौत हो चुकी है.
राहत की बात यह है की उत्तराखंड के दो जिले उत्तरकाशी और पिथौरागढ़ में अभी तक डेंगू का कोई भी मामला सामने नहीं आया है।

ये भी पढिए : 4 नवंबर को राजधानी में लगेगा बागेश्वर बाबा का दिव्य दरबार। Bageshwar Baba Will Held Divya Darbar In Dehradun

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X