उत्तराखंडः भू-कानून की मांग को लेकर प्रदर्शन, सीएम आवास के घेराव की कोशिश। सीएम धामी ने कहा..

0
Demonstration for the demand of land law. Hillvani News

Demonstration for the demand of land law. Hillvani News

उत्तराखंड में सशक्त भू-कानून को लेकर बुधवार को जमकर प्रदर्शन हुआ। प्रदेश में सशक्त भू कानून, मूल निवास 1950 और धारा 371 की मांग को लेकर विभिन्न संगठनों ने आज मुख्यमंत्री आवास पर धरना धरना देने के लिए कूच किया। पुलिस ने विजय कॉलोनी से पहले बैरिकेडिंग लगाकर रोका। पुलिस के द्वारा रोके जाने के बाद आंदोलनकारियों के साथ नोकझोंक भी देखने को मिली। पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच तीखी नोंकझोंक हुई। प्रदर्शनकारी बैरिकेडिंग पर ही धरने पर बैठे। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि उत्तराखंड राज्य बनने के 23 साल बाद भी आज राज्य के मूल निवासियों को कोई लाभ नहीं मिल पा रहा है। उल्टा राज्य के मूल निवासियों को नुकसान उठाना पड़ रहा है।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड के इन दो जिलों में कल रहेंगे स्कूल बंद, आदेश जारी..

जल जंगल और जमीन हमारी पूंजी
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि जल जंगल और जमीन जो हमारी मुख्य पूंजी है उसपर एक साजिश के तहत बाहरी तत्व सरकारी संरक्षण में कब्जा कर रहे है। सरकारी सेवाओं में बाहरी लोगों को धनबल के चलते नियुक्तियां भी मिल रही हैं और यहां का मूल निवासी बेरोजगार हो रहा है। सरकार हमारी बातों पर ध्यान नहीं दे रही है। प्रदेश में सशक्त भू-कानून लागू किए जाने की पैरवी करते हुए प्रदर्शनकारियों ने कहा कि पूरे हिमालयी राज्यों में वहां के मूल निवासियों के लिए विशेष कानून है, लेकिन उत्तराखंड में सरकार ने इस तरह की कोई व्यवस्था नहीं की है। उत्तराखंड के मूल निवासियों के अधिकार सुरक्षित रहें और उस राज्य के शहीदों के सम्मान के अनुरूप यह राज्य बन पाए, इसलिए प्रदेश में भू कानून, मूल निवास 1950 और धारा 371 का कानून लाना जरूरी हो गया है।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड में बारिश का कहर.. मुख्यमंत्री धामी ने ली जानकारी, अधिकारियों को अलर्ट रहने के दिए निर्देश..

भू कानून कब आएगा? धामी ने क्या बताया?
वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दावा किया है कि भू कानून को लेकर बनी समिति ने अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंप दी है। पूरी रिपोर्ट जल्द ही कैबिनेट की बैठक में रखी जाएगी, उसके बाद आगे का फैसला लिया जाएगा। धामी ने बताया कि राज्य में सशक्त भू-कानून को लागू करने को सरकार पूरी तरह से तैयार और प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि जल्द ही कैबिनेट बैठक में इस प्रस्ताव को रखा जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार के लिए जन-भावनाओं का सम्मान सर्वोपरी है। उन्होंने कहा कि भू-कानून के लिए गठित समिति की रिपोर्ट सरकार को मिल चुकी है। जल्द ही इस रिपोर्ट को कैबिनेट की बैठक में रखा जाएगा।

यह भी पढ़ेंः बागेश्वर विधानसभा उपचुनाव का कार्यक्रम हुआ जारी, जानें कब से नामांकन, कब वोटिंग? कब आएगा रिजल्ट?

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X