देहरादूनः यहां एक घर में इनकम टैक्स की टीम ने मारी रेड, मिले करोड़ों रूपए…
देहरादून से बड़ी खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि दून के थाना नेहरू कॉलोनी क्षेत्र के अंतर्गत फ्रेंड्स कॉलोनी में एक घर में इनकम टैक्स की रेड पड़ी है। छापेमारी के दौरान टीम द्वारा घर के लोगों से कई घंटों तक पूछताछ की गई और घर से हवाला के करोड़ों रुपए बरामद किए गए है। मामले की जांच की जा रही है। वहीं छापेमारी से क्षेत्र में हड़ंकप मच गया।
यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः इस जिले में 2 मई तक स्कूल रहेंगे बंद , जानें कारण…
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार फ्रेंड्स कॉलोनी में वीरेंद्र अग्रवाल के बेटे दीपांशु के घर पर इनकम टैक्स की टीम ने रात को छापा मारा है। इस दौरान टीम को घर से कई जरूरी दस्तावेज और मुहरें मिले है। साथ ही मौके से 1 करोड़ 70 लाख रुपए बरामद किए गए हैं। टीम द्वारा परिवार से कई घंटों तक पूछताछ की गई है।
यह भी पढ़ेंः पीएम मोदी ने किया 91 FM रेडियो स्टेशनों का उद्घाटन, उत्तरकाशी को भी दी सौगात…
बताया जा रहा है कि दीपांशु अकाउंटेंट की जॉब करता है। वह आईपीएल में भी सट्टा लगाता था। वह मुजफ्फरनगर नगर का रहने वाला है और हाल में फ्रेंड्स कॉलोनी में रहता है। टीम करोड़ों रुपए की जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही है। साथ ही बताया जा रहा है कि घर से बरामद रुपए हवाला के हैं। हालांकि टीम पूरे मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड में जल्द ही होगा एयर एंबुलेंस का आगाज, मरीजों को मिलेगा लाभ…