रक्षा मंत्रालय के तहत आने वाले बीआरओ में निकली बंपर भर्ती, ऐसे करें आवेदन..

0
Defence Ministry BRO Recruitment Hillvani News

Defence Ministry BRO Recruitment: रक्षा मंत्रालय के तहत आने वाले सीमा सड़क संगठन (बीआरओ), जनरल रिजर्व इंजीनियरिंग फोर्स ने 876 पदों पर भर्ती निकाली है। ये वैकेंसी स्टोर कीपर टेक्निकल और मल्टी स्किल्ड वर्कर के पदों पर निकाली गई हैं। स्टोर कीपर टेक्निकल के कुल 377 पद हैं जिसमें 157 अनारक्षित हैं। एससी के लिए 53 एसटी के लिए 26, ओबीसी के लिए 103 व ईडब्ल्यूएस के लिए 38 पद आरक्षित हैं।

यह भी पढ़ें: दर्दनाक हादसाः अनियंत्रित कार गहरी खाई में गिरी, मां-बेटी की मौके पर ही मौत। परिवार के अन्य सदस्य गंभीर घायल…

वहीं मल्टी स्किल्ड वर्कर (ड्राइवर इंजन स्टेटिक) के पद पर 499 वैकेंसी हैं। इनमें 167 पद अनारक्षित हैं। एससी के 90, एसटी के 50, ओबीसी के 177 व ईडब्ल्यूएस के 18 पद आरक्षित हैं। सेवाओं के स्वरूप के चलते यह पद दिव्यांग वर्ग के लिए नहीं हैं। इस भर्ती का शॉर्ट नोटिफिकेशन रोजगार समाचार (28 मई से 3 जून) में प्रकाशित कर दिया गया है। योग्यता व आवेदन संबंधी अधिक जानकारी bro.gov.in पर जाकर देखी जा सकती है।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंडः यहां खुलने जा रहा ड्रोन प्रशिक्षण केंद्र, ड्रोन की उड़ान से पूरी होगी युवाओं के सपनों की उड़ान। आप भी उठाएं मौके का फायदा…

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X