उत्तराखंड के एक्टर और अजय देवगन में होगी टक्कर, मचेगा गदर। कभी पापा थे एक्टिंग के खिलाफ..
Deepak Dobriyal Life story: लीड एक्टर्स फिल्म को सफल बनाने में अहम होते हैं. उनके साथ ही फिल्म की कहानी को आगे बढ़ाने में अन्य सह कलाकार भी काफी महत्वपूर्ण होते हैं. कई बार ऐसे उदाहरण भी हैं, जब साइड एक्टर्स इतनी कमाल एक्टिंग करते हैं कि महफिल लूट लेते हैं. ऐसे ही एक कलाकार हैं दीपक डोबरियाल. एक वक्त था, जब उनके पापा नहीं चाहते थे कि वे एक्टिंग करें लेकिन उन्होंने आज इंडस्ट्री में अपना अलग मुकाम बना लिया है. दीपक डोबरियाल का जन्म 1 सितम्बर 1975 को उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले में हुआ था. दीपक जब पांच साल के थे उनका परिवार दिल्ली शिफ्ट हो गया था. दीपक की पढ़ाई बेगमपुर के सरकारी स्कूल में हुई है. एक्टिंग के शौकीन दीपक ने कॅरियर की शुरुआत थिएटर से की. दीपक ने अरविंद गौड़ के निर्देशन में साल 1994 से एक्टिंग करना शुरू किया. दीपक ने जल्द ही एक्टिंग से सभी को प्रभावित कर लिया था. दीपक ने ‘तुगलक’, ‘अंधा युग’, ‘फाइनल सॉल्युशन’, ‘रक्त कल्याण’, ‘कोर्ट मार्शल’ जैसे कई नाटकों के जरिए अपनी एक्टिंग प्रतिभा को सब के सामने रखा. उनके हर किरदार को दर्शकों का प्यार मिला.
दीपक के पिता नहीं चाहते थे कि वे एक्टिंग की दुनिया में आएं. जब दीपक ने पिता के सामने एक्टिंग करने की इच्छा जाहिर की थी तो उन्होंने साफ इनकार कर दिया था. इसके बाद दीपक के एक अंकल ने उनके पिता को समझाया और एक्टिंग की दुनिया में जाने देने के लिए राजी किया. दीपक ने थिएटर के बाद बॉलीवुड में कदम रखा और शुरुआती दौर छोटे छोटे किरदार निभाए. वे ‘दिल है तुम्हारा’, ‘मकबूल’, ‘ओंकारा’ जैसी फिल्मों में छोटे किरदार में दिखाई दिए. इसके बाद जब साल 2010 में उन्होंने ‘तनु वेड्स मनु’ की तो उनकी किस्मत चमक गई. कंगना रनौत और आर. माधवन स्टारर फिल्म में दीपक ने ‘पप्पी’ का किरदार निभाया. उनकी कॉमिक टाइमिंग ने हर दर्शक को हंसने पर मजबूर कर दिया. इसके बाद वे कई तरह के कॉमिक किरदारों में नजर आए. कॉमिक किरदारों के साथ ही दीपक के अलग शेड्स के किरदार भी निभाए. इनमें ‘बागी 2’ में वे ‘उस्मान लंगड़ा’ के तौर पर तो हालिया रिलीज ‘भेड़िया’ में वे ‘पांडा’ के किरदार में नजर आए थे.
दीपक का एक लुक इन दिनों सोशल मीडिया पर छा रहा है. हाल ही अजय देवगन ने फिल्म ‘भोला’ से नेगेटिव किरदार निभा रहे कलाकारों का फोटो शेयर किया था. फिल्म में दीपक ‘आशु’ के रोल में दिखेंगे. उनका लुक काफी अलग है और फोटो में एकबारगी वे पहचान में नहीं आ रहे हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर फिल्म के तीन दमदार पोस्टर साझा किये और नये किरदारों से प्रशंसकों को मिलवाया. प्रशंसक पोस्टर देखकर हैरान रह गये हैं. फिल्म में निठारी की भूमिका निभाने वाले विनीत कुमार के किरदार का पोस्टर साझा किया और देवराज सुब्रमण्यम की भूमिका निभाने वाले गजराज राव और आशु की भूमिका निभाने वाले दीपक रियाल के लुक का भी खुलासा किया गया है. तीनों का लुक खतरनाक होने के साथ-साथ फैंस की उत्सुकता को बढ़ा रहा है.