उत्तराखंडः घर में मिली पति-पत्नी का लाश, शवों के बीच पड़ा था 5 दिन का मासूम बेटा। ताला तोड़ निकाले शव..

0
Uttarakhand-Deadbody-Hillvani-News

Uttarakhand-Deadbody-Hillvani-News

उत्तराखंड की राजधानी में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जिसके बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक देहरादून के टर्नर रोड पर एक मकान में पति पत्नी का शव मिला है। दोनों शवों के बीच में उनका पांच-छह दिन का बेटा पड़ा मिला। पुलिस ने बाहर से ताला तोड़कर शवों को बरामद किया। मृतकों की पहचान काशिफ और उसकी पत्नी अनम के रूप में हुई है। काशिफ ने दूसरी शादी की थी।

यह भी पढ़ेंः उत्तरकाशी और दून में महापंचायत करने की अनुमति नहीं। धारा 144 लगाने की तैयारी, होगा मुकदमा दर्ज..

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वह मूल रूप से सहारनपुर का रहने वाला था। पहली पत्नी सहारनपुर में ही रहती है। पहली पत्नी काशिफ को शुक्रवार से फोन कर रही थी, मगर कोई जवाब नहीं आया। काशिफ यहां पर जेसीबी चलाता था। जब संपर्क नहीं हुआ तो काशिफ की पत्नी ने उसके दोस्त से संपर्क किया। पुलिस इसे प्रथमदृष्टया आत्महत्या मान रही है। दोनों शव फूले हुए थे। काशिफ अकसर बाहर से ताला लगाकर रखता था। वह अंदर आने के लिए घर का पिछले दरवाजे का इस्तेमाल करता था।

यह भी पढ़ेंः भारतीय वायु सेना में भर्ती का सुनहरा मौका, जल्द करें आवेदन..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *